टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर अब उनके एक्स पार्टनर ने एक बड़ा आरोप लगाया है। एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई के अनुसार सांसद महुआ ने मोदी सरकार और अदाणी ग्रुप के खिलाफ सवाल पूछने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपये लिए। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए महुआ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद के पास से दो करोड़ रुपये जरूर मिलेंगे।
देहाद्राई ने दावा किया कि संसद में सवाल पूछने के बदले महुआ ने 2 करोड़ कैश के अलावा रोलेक्स घड़ी और फर्नीचर भी लिए थे। उन्होंने लिखा- जब भूलने की बीमारी खत्म हो जाएगी, तो फर्नीचर और रोलेक्स को छोड़कर 2 करोड़ रुपए भी मिलेंगे।
देहाद्राई ने TMC सांसद को पैथोलॉजिकल लायर (जिसे झूठ बोलने की बीमारी हो) बताया। उन्होंने कहा- पैथोलॉजिकल लायर को बताना चाहिए कि संसद में पूछे जाने वाले सवाल मिस्ट्री टाइपिस्ट को कैसे भेजे गए।
जय अनंत देहाद्राई ने सोशल मीडिया एक्स पर एक महुआ के खिलाफ कटाक्ष करते बिना उनका नाम लिए उन्हें पैथोलॉजिकल झूठी करार दिया।
लोकसभा आचार समिति ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट
बता दें कि लोकसभा आचार समिति ने मामले की जांच पूरी कर ली है और महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए मसौदा रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को नदिया जिला अध्यक्ष का पद दिया है। यह महुआ के लिए बड़ा झटका है।
भाजपा सांसद ने क्या लगाए आरोप?
बता दें कि भाजपा ने महुआ मोइत्रा पर मुंबई के एक बिजनेसमैन के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया। आरोप के अनुसार, महुआ ने कथित तौर पर पीएम मोदी और गौतम अदाणी ग्रुप के खिलाफ सदन में सवाल उठाए। सवाल पूछने के परिणामस्वरूप महुआ को चुनाव लड़ने के लिए दो करोड़ रुपये और कैश तथा गिफ्ट्स दिए गए।
हालांकि, महुआ ने निशिकांत दुबे के आरोपों को बेबुनियाद बताया है, लेकिन यह बात स्वीकार्य किया कि उन्होंने संसद की लॉग-इन आइडी दर्शन हीरानंदानी की टीम को दी थी।