बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में लड़कियों को शिक्षित करने से जनसंख्या नियंत्रण पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसा बोल गए कि हंगामा मच गया. बवाल बढ़ा और भाजपा, कांग्रेस समेत पक्ष-विपक्ष की महिला विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया और सीएम से माफी की मांग होने लगी. इस बीच सीएम नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ा तो एक दिन में ही उन्हें दो बार माफी मांगनी पड़ी. एक सदन के बाहर और दूसरी बार सदन के भीतर. विधान सभा के अंदर तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि में खुद पर शर्म कर रहा हूं और अपनी निंदा भी करता हूं.
सीएम नीतीश ने विधान सभा में कहा, हम महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हैं. अगर मेरी किसी बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्द वापस लेता हूं. मैं अपनी खुद निंदा करता हूं. मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि दुख भी प्रकट कर रहा हूं. नीतीश कुमार ने कहा, अगर हमने कोई बात कही और इस पर इतनी निंदा हो रही है तो हम अपने शब्दों को वापस लेते हैं. हमने तो यूं ही कह दिया था. अगर मेरा बात कहना गलत था तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं. अगर कोई मेरी निंदा करता रहता था तो मैं उनका अभिनंदन करता रहता हूं.
हालांकि, इसी दौरान भाजपा के विधायकों ने सदन की कुर्सी उठा ली और सीएम से इस्तीफे की मांग की. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले सीएम नीतीश ने विधानमंडल में प्रवेश से पहले मीडिया के सामने भी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कहा, आप जानते हैं कि हमने महिलाओं को पढ़ाने की बात कही है. हम महिलाओं के सशक्तीकरण के पक्षधर हैं.
सीएम ने कहा कि देखिए हमने क्या कहा है इसको गलत तरीके से कहा जा रहा है. हम तो यही बता पा रहे हैं कि महिलाएं कितना कम पढ़ी हैं. हमारी बात से किसी को दुख हुआ है तो हम माफी मांगते हैं. महिलाओं को शिक्षित करने का काम हमने किया हम हमेशा महिला का इज्जत करते रहे हैं. यदि हमारी बातों से उन्हें कोई नाराजगी है हमारी बातों की निंदा हुई है तो हम सभी लोगों से माफी मांगते हैं, हमारा ऐसा कोई मतलब नहीं था.
बता दें कि बीजेपी के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. इसके साथ ही कहा है कि, उनके (नीतीश कुमार) दिमाग में इन दिनों बी ग्रेड फिल्म चल रही है. वहीं बिहार विधानसभा की एक महिला विधायक निवेदिता सिंह विधानसभा में नीतीश के बोल सुनकर सदन से बाहर निकलकर रोने लगीं. गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की तो पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री का दिमागी संतुलन ठीक नहीं होने की बात कहते हुए इस्तीफे की मांग की.