भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को सामने रखा है. इस सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का नाम शामिल है. वसुंधरा राजे सिंधिया को झालरापाटन से टिकट मिला है. कांग्रेस से भाजपा में शामिल ज्योति मिर्धा नागौर से उम्मीदवार है. भाजपा की इस लिस्ट में 83 नामों का ऐलान किया गया है. इनमें से 10 महिलाएं हैं. जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी को अब चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया गया है.
पहली सूची में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह राजसमंद सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से टिकट मिला. भाजपा ने कई पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया. इस लिस्ट में प्रताप सिंह सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, नरपत सिंह राजवी, ओटाराम देवासी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, अनिता भदेल, कैचरण सराफ, राजेंद्र राठौड़, वासुदेव देवनानी समेत कई पूर्व मंत्री भी हैं.
वसुंधरा कैंप के कई नेताओं को टिकट
इस लिस्ट में वसुंधरा कैंप के एक दर्जन करीबी नेताओं के नाम हैं. इसमें प्रताप सिंह सिंघवी,अशोक डोगरा, नरपत सिंह राजवी, श्रीचंद कृपलानी, कालीचरण सराफ, कैलाश वर्मा, सिद्धि कुमारी, हेम सिंह भड़ाना, अनिता भदेल, कन्हैया लाल के नाम हैं. वसुंधरा की एक करीबी सिद्धि कुमारी को भी टिकट दिया गया है. ये बीकानेर के पूर्व शाही परिवार से संबंध रखती हैं.
कौन कहां से लड़ रहा चुनाव
भाजपा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाली ज्योति मिर्धा को नागौर विधान सभा सीट से एवं इसी सप्ताह 17 अक्टूबर को भाजपा में शामिल होने वाले महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से उम्मीदवार घोषित किया है. अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा ने शनिवार को जारी अपनी दूसरी लिस्ट में सिद्धि कुमारी को बीकानेर पूर्व, राजेंद्र राठौड़ को तारानगर, संतोष अहलावत को सुरजगढ़, सतीश पुनिया को अम्बेर, कालीचरण सराफ को मालवीय नगर, हेम सिंह भड़ाना को थानागाजी, नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़, दीप्ति महेश्वरी को राजसमंद और गोविंद रानीपुरिया को मनोहर थाना से उम्मीदवार घोषित किया है.
पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की थी
इससे पहले, भाजपा ने राजस्थान के लिए अपनी पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. दूसरी लिस्ट के 83 उम्मीदवारों को मिलाकर पार्टी अब तक राजस्थान के कुल 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.