देश 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राजघाट में श्रद्धांजलि दी। गांधी परिवार सहित अन्य नेता भी आज राजघाट पहुंचें।
LIVE: President Droupadi Murmu pays homage to Shri Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat https://t.co/bLkVum9t1v
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2023
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/b0ByqcFhbu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
गांधी जयंती पर पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके समाधि स्थल राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी सोमवार सुबह 7:30 बजे राजघाट पहुंचे। गांधीजी की समाधि पर सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। शाम को 30 जनवरी मार्ग पर भी सर्वधर्म सभा का आयोजन होगा। राजघाट के बाद पीएम मोदी विजयघाट भी जाएंगे। लाल बाहदुर शास्त्री की जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी को याद किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार हर युवा को उस बदलाव का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले.”
महात्मा गांधी की जयंती के साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए ट्वीट कि, “लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण. उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है. भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है. हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें.”
#WATCH दिल्ली: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।#GandhiJayanti pic.twitter.com/NAlubSgwLh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
#WATCH दिल्ली: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।#GandhiJayanti pic.twitter.com/NAlubSgwLh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे राजघाट
महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार सुबह 11:30 बजे दिल्ली के कनाड प्लेट स्थित खादी इंडिया जाएंगे। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुबह 7 बजे राजघाट पहुंचे। राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी व पार्टी के सांसद, विधायक और जिलों के नेता भी राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
#WATCH दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/9g8iByvWy0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रदेश वासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की शुभकामनाएं. आइए, इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर ‘रामराज्य’ की संकल्पना के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित हों.”
मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए लिखा, “शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है.”
-
दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती पर विजयघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
दिल्ली: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
सीएम ने बापू को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने कहा, “गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे पहले थे. इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शान्ति और सद्भाव स्थापित होगा, जिसकी आज बहुत आवश्यकता है. उनकी शिक्षा का अनुसरण ही गांधी जी के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”