भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को सीधे नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री तो दूर, संयोजक बनाने से भी इनकार कर दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार गैंग चला रहे है। उस गैंग में विद्रोह हो चुका है। जदयू में जितने भी छोटे-मोटे नेता है उनका कोई महत्व राजनीति में अब नहीं रह गया है।
स्वच्छता अभियान पर ये बातें कही
सम्राट चौधरी ने ये बातें पटना के बांस घाट पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान कही है। भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पीएम मोदी के आह्वान पर भाजपा पूरे बिहार में स्वच्छता अभियान में सक्रिय होकर भाग ले रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ भाजपा के अन्य बड़े नेता शामिल हुए। फिर बांस घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भाजपा नेताओं ने बांस घाट पर शाह जी( सीता राम राय) को सम्मानित किया। उन्होंने अब तक 6 लाख से भी अधिक लोगों को मुक्ति दिलाई है। सीताराम राय उर्फ शाह जी ने 29 नवंबर 1977 को बांस घाट शवदाह गृह को ज्वाइन किया था। 2012 में रिटायर हुए थे। अभी ये बांस घाट पर ही रहते हैं। एक छोटी सी दुकान है, बांस घाट पर उसी को चलाते है। अब तक 6 लाख से भी अधिक शव को जला चुके हैं।
दरभंगा हाउस पहुंचे रविशंकर प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी सेवा पखवाड़ा के तहत पटना के काली घाट स्थित दरभंगा हाउस में स्वच्छता अभियान में चलाया। रविशंकर प्रसाद ने खुद अपने हाथों से सफाई कर सभी कचरा उठाकर फेंका। इसके साथ ही पूरे शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
अभियान का उद्देश्य
इस अभियान का उद्देश्य कचरा संवेदनशील बिंदुओं, रेलवे ट्रैक और स्टेशनों, हवाई अड्डों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों, जल निकायों, घाटों, झुग्गियों, बाजार स्थानों, पूजा स्थलों और पर्यटन स्थलों को साफ करना है। इसके लिए शहरी स्थानीय निकायों, कस्बों, ग्राम पंचायतों, विभिन्न मंत्रालयों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ नागरिक पोर्टल पर ‘स्वच्छता श्रमदान’ के लिए कार्यक्रम जोड़े हैं।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था कि एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आगे आएंगे। स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास अहमियत रखता है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों।