इराक में बुधवार को एक मैरिज हॉल में आग लगने से 113 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन भी घायल हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के बाद मैरिज हॉल में आग लगी है। जब आग लगी तो यहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे।
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घटनास्थल में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। मैरिज हॉल पूरी तरह से खंडहर बन चुका है। रेस्क्यू टीम यहां से शवों को निकाल रही है।
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अधिकारियों से लोगों को जल्द से जल्द मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
इराक में आग लगने से जुड़े इन हादसों के बारे में भी पढ़ें …
जुलाई 2021: कोविड अस्पताल में आग लगने से 58 लोगों की मौत
इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया में 13 जुलाई 2021 को अल-हुसैन कोविड हॉस्पिटल में आग लग गई थी। इसमें 2 स्वास्थ्यकर्मियों समेत 58 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग कोविड वार्ड में एक ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट की वजह से लगी। मरने वाले लोगों को इराक के नजफ में दफनाया गया।
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुलाई। इसमें नसीरिया हॉस्पिटल के सुरक्षा प्रबंधकों को सस्पेंड करने और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था।
अप्रैल 2021: कोरोना अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत
अप्रैल 2021 में इराक के बगदाद में कोविड अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल प्रबंधन ने बताया था कि यहां अचानक शॉर्ट-सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। आग लगने से पास ही रखा ऑक्सीजन टैंक फट गया और आग पूरे अस्पताल में फैल गई।