उद्योग विभाग से जीविका दीदी को जोड़ा जा रहा है। अब महिलाएं घर से काम की तलाश में निकल चुकी है। उक्त बातें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने फुलवरिया स्थित कुशग्राम खादी ग्रामोद्योग के द्वितीय यूनिट में प्रशिक्षित २५ महिलाओं को चरखा सौंप कर महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया। मंत्री श्री महासेठ ने फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बिहार का विकास होगा तो देश का विकास होगा क्योंकि बिहार के लोग कुटीर उद्योग व छोटे–छोटे उद्योग के माध्यम से बिहार का विकास करने को ठान चुके हैं। महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए उद्योग विभाग संकल्पित है। बिहार के पास बेहतर युवा शक्ति है स्थानीय निर्मित खादी के वस्त्र पूर्व मैं निर्मित खादी के कपड़ों की की अपेक्षा ज्यादा मुलायम व पतले होने के साथ–साथ ज्यादा आरामदायक हैं। जिसके चलते विभिन्न राज्यों इसकी मांग बढ़ रही है। मंच संचालन का कार्य राकेश कुमार ने किया। उद्योगपति बिहार की ओर देख रहे हैं बस तन मन धन से समर्पण के साथ कार्य प्रारंभ करने की जरूरत है। मौके पर उद्योग विभाग गोपालगंज के महाप्रबंधक अशोक कुमार राजद जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह‚ संस्थान के सचिव नागेंद्र कुमार सिंह‚ राजद नेता प्रदीप कुमार चौधरी‚ स्थानीय मुखिया अल्ताफ हुसैन‚ प्रखंड़ प्रमुख प्रतिनिधि सरफराज अहमद‚ उपेंद्र यादव‚ शाहिद सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
एकदिवसीय दौरे पर गोपालगंज पंहुचे सूबे के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद थावे बस स्टैंड़ स्थित नोट बुक उद्योग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने संचालक को सरकार द्धारा हर संभव सहायता देने की बात कही। इस दौरान उन्होने कहा कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को इस योजना से काफी लाभ मिल रहा है। बिहार के बेरोजगार युवा अब दुसरे राज्य में नही जाएंगे। इसके लिए बिहार सरकार लगातार योजना चला रही है। उद्योग संचालक संजीत कुमार शर्मा से मिलकर उद्योग के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार हर समय मदद एवं सहायता करने के लिए तत्पर है। सूबे की सरकार बेरोगारी को दूर करने के प्रयास में लगी हुयी है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को बिहार सरकार दस लाख रुपए अनुदानित पर रोजगार करने के लिए दे रही है। जिसमे पांच लाख रुपए तक छूट दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अशोक कुमार‚ राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे॥