अमेरिकी कंपनी एपल आज यानी 12 सितंबर को अपने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में आईफोन-15 सीरीज लॉन्च करेगी। एपल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। पहला आईफोन 2007 में स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था। तब से अब तक दुनिया में 230 करोड़ से ज्यादा iPhone बिक चुके हैं।
एपल अब ऐसा ब्रांड बन चुका है, जिसे खरीदने की इच्छा ज्यादातर लोग रखते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एपल के फोन और अन्य प्रोडक्ट्स का लोगों के बीच इतना क्रेज क्यों है? एपल के प्रोडक्ट में ऐसी क्या खास बात है कि लोग इसे इतना पसंद करते हैं। यहां हम ऐसे 5 कारण बता रहे हैं जो एपल को सबसे अलग बनाते हैं:
आइए जानते हैं कैसे होंगे Apple iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro, और 15 Pro Max:-
कैसा होगा रियर पैनल का डिजाइन?
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन 15 के रियर पैनल की करें, तो कंपनी पिछली सीरीज iPhone 14 के डिजाइन को ही रिपीट करने वाली है. अबकी बार रियर पैनल में फ्रॉस्टेड ग्लास देखने को मिल सकता है. यह अपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि इस ग्लास का इस्तेमाल कंपनी प्रो मॉडल्स में करती रही है. रेगुलर आईफोन 15 का फ्रेम एल्युमिनियम का देखने को मिल सकता है. साइलेंट बटन लेफ्ट साइड में देखने को मिल सकता है.
कितने इंच का होगा फोन?
iPhone 15 फोन में 6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. इसमें 2532 × 1170 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है. वहीं, iPhone 15 Plus में यहां 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसमें 2778 x 1284 रिजॉल्यूशन बताया जा रहा है. यानी iPhone 15 से यह थोड़ा ज्यादा बड़ा होगा. इनमें 60Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है. कंपनी अबकी बार इनमें भी Dynamic Island फीचर दे सकती है, जबकि पिछली सीरीज में केवल प्रो मॉडल्स में यह फीचर था.
कैमरे की क्वालिटी?
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में ƒ/1.6 अपर्चर वाला 48MP सोनी सेंसर देखने को मिल सकता है. यह आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल का लेंस था. इस लिहाज से आईफोन 15 कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड साथ ला रहा है. साथ में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड सेंसर भी होगा, जिसमें ƒ/2.4 अपर्चर होगा. Dynamic Island में मिलने वाला फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का बताया गया है.
कलर ऑप्शन क्या होंगे?
कलर ऑप्शंस की बात करें तो कंपनी इसमें स्यान, लाइट ब्लू, ब्लैक, स्टारलाइट, येलो और कोरल पिंक कलर में हैंडसेट्स उतार सकती है. आईफोन 15 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है, जिसमें देखना होगा कि एपल अबकी बार क्या नया, और खास पेश करेगी.
चिपसेट और रैम में क्या कुछ बदलाव होंगे?
रेगुलर मॉडल्स में कंपनी पिछले साल आई सीरीज का ही चिपसेट Apple A16 Bionic दे सकती है. यह A15 Bionic से 7 प्रतिशत ज्यादा तेज बताया गया है जो कि आईफोन 14 रेगुलर मॉडल में था. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी के शुरुआती वेरिएंट्स आ सकते हैं.
कितने पावर की होगी बैटरी?
iPhone 15 में 3,877mAh बैटरी देखने को मिल सकती है. जबकि iPhone 15 Plus में 4,912mAh बैटरी दी जा सकती है. इस सीरीज के साथ कंपनी फोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट शामिल करने जा रही है. कंपनी बॉक्स में ही USB-C टू USB-C केबल दे सकती है.
कितनी होगी कीमत?
iPhone 15 का प्राइस 799 डॉलर (लगभग 65,000 रुपये) से शुरू हो सकता है. वहीं, iPhone 15 Plus का प्राइस 899 डॉलर (लगभग 75,000 रुपये) से शुरू हो सकता है.