-
G20 समिट के चलते दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। नई दिल्ली में जरूरी सेवाओं के अलावा किसी वाहन को एंट्री नहीं मिल रही है। ऐसे में नई दिल्ली की ज्यादातर सड़कें सूनी-सूनी दिखाई दे रही हैं।
-
रूसी और चीनी राष्ट्रपति नहीं आ रहे, इस पर क्या बोले जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैनरूसी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति के जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन पिछले शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे। यही अपेक्षित था। हम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गैर-उपस्थिति से थोड़ा आश्चर्यचकित थे। लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यह जी 20 प्लस बैठक है…किसी एक राष्ट्रपति की गैर-उपस्थिति का असर इस शिखर सम्मेलन पर नहीं पड़ने देना चाहिए।”
-
15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे प्रधानमंत्री मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे: सूत्र
-
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे।अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। फर्नांडीज का दिल्ली हवाई अड्डे पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वागत किया। 5वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद, पांच सदस्यीय ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने पांच अन्य देशों के साथ अर्जेंटीना को गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
-
जी 20 समिट 2023: दुनिया की सबसे ताकतवर डिनर पार्टी पर नजरें, जानिए क्या होगा खास?G20 सम्मेलन विश्व का सबसे बड़ा और ताकतवर कूटनीतिक इवेंट माना जाता रहा है। पिछले कुछ वर्षों से इस सम्मेलन ने नए ग्लोबल आर्डर को तय करने में अहम भूमिका निभाई है। इस दो दिवसीय सम्मेलन का सबसे अहम हिस्सा होता है ग्रैंड डिनर पार्टी। यह डिनर मेजबान देश की ओर से सभी विदेशी मेहमानों के सम्मान में दिया जाता है। लेकिन यह एक आम डिनर पार्टी नहीं होती है। इस पार्टी के आयोजन के जरिए मेजबान देश विश्व को अपनी संस्कृति, विविधता के अलावा देश के अंदर सबसे ताकतवर लोगों से रूबरू कराता है।
-
क्या आपकी दिल्ली के किसी स्टेशन से ट्रेन है, इन रास्तों से बिना जाम में फंसे पहुंच पाएंगेG20 समिट के मद्देनजर दिल्ली की कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, ऐसे में अगर आपकी ट्रेन दिल्ली के किसी स्टेशन से है, तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके बताया है कि कैसे दिल्ली के स्टेशनों तक पहुंचा जा सकता है।
-
G20 समिट पर क्या बोले ओमान के शेरपागुरुग्राम: जी20 शिखर सम्मेलन पर ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा, ‘भारत और ओमान के बीच संबंध और बेहतर होने जा रहे हैं… हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है… हम 5,000 से अधिक वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और 2,000 से अधिक वर्षों से आर्थिक रूप से एक साथ बंधे हुए हैं… ऐसा लगता है कि भारत डिजिटल परिवर्तन की दौड़ में अग्रणी है।’
-
G20 डिनर के लिए मनमोहन और देवेगौड़ा को इनविटेशनपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा को जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
-
-
G20 समिट के चलते दिल्ली की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। नई दिल्ली में जरूरी सेवाओं के अलावा किसी वाहन को एंट्री नहीं मिल रही है। ऐसे में नई दिल्ली की ज्यादातर सड़कें सूनी-सूनी दिखाई दे रही हैं।
-
रूसी और चीनी राष्ट्रपति नहीं आ रहे, इस पर क्या बोले जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैनरूसी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति के जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने पर भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन पिछले शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए थे। यही अपेक्षित था। हम चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की गैर-उपस्थिति से थोड़ा आश्चर्यचकित थे। लेकिन मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यह जी 20 प्लस बैठक है…किसी एक राष्ट्रपति की गैर-उपस्थिति का असर इस शिखर सम्मेलन पर नहीं पड़ने देना चाहिए।”
-
15 से ज्यादा द्विपक्षीय बैठकें करेंगे प्रधानमंत्री मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे: सूत्र
-
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे।अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। फर्नांडीज का दिल्ली हवाई अड्डे पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वागत किया। 5वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद, पांच सदस्यीय ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने पांच अन्य देशों के साथ अर्जेंटीना को गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
-
जी 20 समिट 2023: दुनिया की सबसे ताकतवर डिनर पार्टी पर नजरें, जानिए क्या होगा खास?G20 सम्मेलन विश्व का सबसे बड़ा और ताकतवर कूटनीतिक इवेंट माना जाता रहा है। पिछले कुछ वर्षों से इस सम्मेलन ने नए ग्लोबल आर्डर को तय करने में अहम भूमिका निभाई है। इस दो दिवसीय सम्मेलन का सबसे अहम हिस्सा होता है ग्रैंड डिनर पार्टी। यह डिनर मेजबान देश की ओर से सभी विदेशी मेहमानों के सम्मान में दिया जाता है। लेकिन यह एक आम डिनर पार्टी नहीं होती है। इस पार्टी के आयोजन के जरिए मेजबान देश विश्व को अपनी संस्कृति, विविधता के अलावा देश के अंदर सबसे ताकतवर लोगों से रूबरू कराता है।
-
क्या आपकी दिल्ली के किसी स्टेशन से ट्रेन है, इन रास्तों से बिना जाम में फंसे पहुंच पाएंगेG20 समिट के मद्देनजर दिल्ली की कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, ऐसे में अगर आपकी ट्रेन दिल्ली के किसी स्टेशन से है, तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके बताया है कि कैसे दिल्ली के स्टेशनों तक पहुंचा जा सकता है।
-
G20 समिट पर क्या बोले ओमान के शेरपागुरुग्राम: जी20 शिखर सम्मेलन पर ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा, ‘भारत और ओमान के बीच संबंध और बेहतर होने जा रहे हैं… हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है… हम 5,000 से अधिक वर्षों से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से और 2,000 से अधिक वर्षों से आर्थिक रूप से एक साथ बंधे हुए हैं… ऐसा लगता है कि भारत डिजिटल परिवर्तन की दौड़ में अग्रणी है।’
-
G20 डिनर के लिए मनमोहन और देवेगौड़ा को इनविटेशनपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा को जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
-