6 राज्यों के सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. अभी तक उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 8342 और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह को 10334 मत मिले हैं. 1992 वोटों से सुधाकर सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं. जबकि उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा उम्मीदवार आगे हो गई हैं. चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओम्मन केरल के पुथुपल्ली से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार तफज्जल हुसैन त्रिपुरा के बॉक्सनगर से आगे चल रहे हैं
उत्तराखंड बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट LIVE: चौथे राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार आगे
उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की पार्वती दास फिलहाल 476 मतों से आगे चल रही हैं.
08 Sep 2023 10:35 (IST)
झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट LIVE: बीजेपी उम्मीदवार आगे
झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है, जिसमें एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी 4124 वोट पाकर झामुमो उम्मीदवार की बेबी देवी से 1265 वोटों से आगे चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश घोसी विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट LIVE: तीसरे राउंड की गिनती पूरी, सुधाकर सिंह आगे
घोसी उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 8342 और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह को 10334 मत मिले हैं. 1992 वोटों से सुधाकर सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं.
बता दें कि बीते 5 सितंबर को पश्चिम बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इन उपचुनावों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली चुनावी परीक्षा कहा जा रहा है. त्रिपुरा की दो सीटों बॉक्सानगर और धनपुर, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी सीट, उत्तराखंड के बागेश्वर और उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.
झारखंड में, एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि गिरिडीह जिले के पचंभा में स्थित कृषि बाजार समिति में मतगणना केंद्र बनाया गया है. गिरिडीह के उपायुक्त व सह-निर्वाचन अधिकारी नमन प्रियेश लाकड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कुल 24 चरणों में मतगणना होगी और मतगणना के लिए 70 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है.’’ पांच सितंबर को हुए मतदान में 2.98 लाख मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
त्रिपुरा में एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. दोनों सीटों – बॉक्सानगर और धनपुर – की वोटों की गिनती सोनामुरा गर्ल्स एचएस स्कूल में होगी. पश्चिम बंगाल में एक अधिकारी ने कहा कि धुपगुड़ी में, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस के जवान ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ की सुरक्षा कर रहे हैं. पांच सितंबर को हुए उपचुनाव में कुल 2.6 पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 76 प्रतिशत ने मतदान किया था. उप-चुनाव में भारतीय गठबंधन ने उत्तर प्रदेश के घोसी निर्वाचन क्षेत्र में एकजुट मोर्चा देखा, जहां लगभग 50.77 प्रतिशत के साथ मध्यम मतदान हुआ.
Bageshwar Bypoll Result 2023: बागेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास 2259 मतों से आगे
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास 2259 मतों से आगे चल रही हैं। उन्हें 27123 मत मिले हैं। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार को 24864 वोट मिले हैं। नोटा का बटन 1060 लोगों ने दबाया है।
Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी सीट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 12139 मतों से आगे
मऊ की घोसी सीट से दसवें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 12139 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 38635 मत मिले हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 26496 वोट मिले हैं। नोटा को 577 मत मिले हैं।
Dhupguri Bypoll Result 2023: बंगाल की धुपगुड़ी सीट से टीएमसी उम्मीदवार 354 मतों से आगे
बंगाल की धुपगुड़ी सीट से टीएमसी उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय 354 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 39160 मत मिले हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार तापसी राय को 38806 वोट मिले हैं। वहीं, 574 मत नोटा को मिले हैं।
Puthupally Bypoll Result 2023: पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन जीते
केरल की पुथुपल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन 36454 वोटों से जीत गए हैं। उन्हें 78098 मत मिले हैं। वहीं, माकपा के जैक सी थॉमस को 41644 मत मिले हैं। वे दूसरे नंबर पर हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी लिगिन लाल को महज 6447 वोट मिले हैं। वे तीसरे स्थान पर हैं।
Dumri Bypoll Results 2023: डुमरी सीट से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी आगे
झारखंड की डुमरी सीट से सातवें राउंड के बाद आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 1551 मतों से आगे चल रही हैं। उन्हें 25557 मत मिले हैं। वहीं, झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी को 24006 मत मिले हैं। वहीं, 1083 मत नोटा को मिले हैं।
Dumri Bypoll Result LIVE: डुमरी उपचुनाव में NDA प्रत्याशी आगे
डुमरी उपचुनाव में आठवें राउंड में बेबी देवी को 26794 वोट और एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी को 29633 वोट मिले हैं। इस तरह यशोदा देवी 2839 के अंतर से आगे हैं।
Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी उपचुनाव में 9342 मत से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह आगे
घोसी उपचुनाव में 9वें राउंड की मतगणना हो चुकी है। सपा के सुधाकर सिंह को 34017 मत और भाजपा के दारा सिंह को 24675 वोट मिले हैं। सुधाकर सिंह 9342 मत से आगे हैं।
By Election Result 2023 LIVE: सातों सीटों पर अभी ये है हाल
त्रिपुरा की दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिल चुकी है। यूपी की घोसी सीट से सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 6885 वोटों से भाजपा के दारा सिंह से आगे है। वहीं, बंगाल में अब टीएमसी उम्मीदवार आगे हो गए हैं। डुमरी में जेएमएम, केरल में कांग्रेस और उत्तराखंड में भाजपा आगे है।
Ghosi Bypoll Result 2023: घोसी सीट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 6885 मतों से आगे
मऊ की घोसी सीट से सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 6885 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 29030 मत मिले हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 22145 वोट मिले हैं। वहीं, 475 मत नोटा को मिले हैं।
Puthupally Bypoll Result 2023: पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन 31029 मतों से आगे
केरल की पुथुपल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन 31029 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 66112 मत मिले हैं। वहीं, माकपा के जैक सी थॉमस को 35083 मत मिले हैं। वे दूसरे नंबर पर हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी लिगिन लाल को महज 5537 वोट मिले हैं। वे तीसरे स्थान पर हैं।
Dumri By Election Result 2023: डुमरी सीट से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी आगे
झारखंड की डुमरी सीट से सातवें राउंड की मतगणना के बाद आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 1551 आगे चल रही हैं। उन्हें 24006 मत मिले हैं। वहीं, झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी को 25557 मत मिले हैं।
Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी सीट से आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी आगे
झारखंड की डुमरी सीट से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 मतों से आगे चल रही हैं। उन्हें 22772 मत मिले हैं। वहीं, झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी को 20303 मत मिले हैं। वहीं, 948 मत नोटा को मिले हैं।
Tripura Bypoll Result 2023 LIVE: त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट पर भाजपा ने दर्ज की जीत
त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सानगर सीट भाजपा ने जीत ली है। धनपुर से भाजपा प्रत्याशी बिंदू देबनाथ ने 18 हजार 871 मतों से माकपा उम्मीदवार कौशिक चंद्र को हराया। देबनाथ को 30017 मत मिले, जबकि कौशिक को 11146 वोट से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, बॉक्सानगर सीट से भाजपा प्रत्याशी तफज्जल हुसैन ने 30 हजार 237 मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें 34416 मत मिले, जबकि माकपा उम्मीदवार मिजान हुसैन को 3909 मत ही मिले।