भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार पारियां खेली। एशिया कप में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 में पहुंचने के लिए टक्कर होगी। वहीं, टेनिस में स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज से होगा। आइए जानते हैं, खेल की दुनिया की 10 बड़ी खबरें।
खेल जगत की 10 बड़ी खबरें:-
US ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच
टेनिस की दुनिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। क्रोएशियाई बोर्ना गोजो ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में जोकोविच 6-2, 7-5, 6-4 से मैच जीतने में सफल रहे। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज से होगा। जोकोविच अभी तक 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं और उनके 24 खिताब की तलाश जारी है।
Asia Cup 2023 में मैच देखने पाकिस्तान पहुंचे BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी
एशिया कप 2023 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान में होने वाले मैचों को देखने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूदा पाकिस्तान की ऐतिहासिक दौरे पर हैं। बिन्नी और राजीव शुक्ला सोमवार, 4 सितंबर को अटारी-वाघा सीमा पार कर चुके हैं। जहां वे 5 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच देखने के लिए तैयार हैं।
रवींद्र जडेजा ने एशिया कप में रचा नया इतिहास
रवींद्र जडेजा ने नेपाल के खिलाफ तीन विकेट झटके। इसी के साथ वह भारत की तरफ से वनडे एशिया कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने 15 पारियों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, इरफान पठान ने 12 पारियों में 22 विकेट चटकाए थे।
विराट कोहली की एक गलती पड़ गई भारी, नेपाल के आसिफ शेख ने खेल दी शानदार पारी
नेपाल के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने मैच की शुरुआत में आसिफ शेख का कैच छोड़ दिया था। इसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। आसिफ ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार 58 रनों की पारी खेल दी। उन्होंने कोहली की गलती का अच्छे से फायदा उठाया। आसिफ की वजह से नेपाल की टीम सम्मानजनक स्कोर बना सकी।
पाकिस्तान पहुंचते ही राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, क्रिकेट पर कही ये बात
राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान है। इस प्रतिनिधिमंडल का दौरा पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा है और इसमें कोई राजनीति शामिल नहीं है। यह दो दिवसीय यात्रा है और पंजाब के गवर्नर डिनर के लिए हमारी मेजबानी कर रहे हैं। इस मौके पर वहां बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान तीनों टीमें मौजूद रहेंगी। हमें क्रिकेट को राजनीति के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। पिछले दो दशक से बीसीसीआई से जुड़े शुक्ला 2004 में ऐतिहासिक ‘फ्रेंडशिप सीरीज’ के लिए बीसीसीआई प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
ऋषभ पंत के इस वीडियो ने बढ़ाई सबकी धड़कनें
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल रोड एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। इसी वजह से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पंत लंबे समय से एनसीए में फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि भगवान का आभारी हूं कि मैंने अंधेरी सुरंग में कुछ रोशनी देखना शुरू कर दी है।
नेपाल को हराकर भारत ने सुपर-4 के लिए किया क्वालीफाई
भारतीय टीम ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत के लिए रोहित शर्मा (74 रन) और शुभमन गिल (67 रन) ने शानदार पारियां खेली। इन खिलाड़ियों की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रही। अब सुपर-4 में 10 सितंबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा।
रोहित शर्मा ने तोड़ा खुद का ही 5 साल पुराना रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के लगाए। इसी के साथ वह वनडे एशिया कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले रोहित ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 4 छक्के लगाए थे।
सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को इतने रनों से जीतना होगा मैच
एशिया कप 2023 में आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर के मैदान पर मुकाबला खेल जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान को सुपर-4 में क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है, तो उन्हें 275 रन बनाने होंगे, इसके बाद उन्हें मैच कम से कम 68 रनों के अंतर से जीतना होगा। वहीं, अगर टीम पहले गेंदबाजी करती है, तो उसे टारगेट का पीछा 35 ओवर से उससे कम समय में करना होगा।