नालंदा में रविवार की देर शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक का इलाज चल रहा है। युवक रिश्ते में नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह का पोता है। इसे लेकर आरसीपी सिंह ने कहा है कि मेरे रिश्तेदारों पर कातिलाना हमला कराया जा रहा है। उन्हें मुझसे दूर रहने के लिए धमकाया जा रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जेडीयू और सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि उनमें राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए मेरे करीबियों पर हमला करवाया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। डीएसपी के नेतृत्व में सिलाव थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने की कार्रवाई है। एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिशुपाल और बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुल 5 लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है। फरार 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
उसे तो बर्बाद करेंगे ही…तुमको भी नहीं छोड़ेंगे
मामला सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव का है। गोली धरहरा गांव के रहने वाले राजनंदन प्रसाद के बेटे पिंटू सिंह (32) को लगी है। पिंटू सिंह ने पड़ोसी सलन महतो और दलन महतो पर फायरिंग का आरोप लगाया है। उसने बताया कि दोनों कह रहे थे कि अपने बाबा (आरसीपी सिंह) से मिलते हो, बहुत दिन से तुम पर नजर थी। सुधर जाओ, मिलना छोड़ दो। उसे तो बर्बाद करेंगे ही तुमको भी नहीं छोड़ेंगे।
आरसीपी सिंह से दूर रहने की धमकी दी-पीड़ित
घायल पिंटू सिंह ने बताया कि पड़ोसी सलन महतो और दलन महतो उसके घर के पास आए। मुझसे पूछने लगे आरसीपी सिंह तुम्हारा रिश्तेदार है, बाबा लगता है ना, उससे मिलते हो। उससे दूर रहो। बहुत दिन से तुम पर हमारी नजर है। हमने सोचा सुधर जाओगे, लेकिन नहीं। उसे (आरसीपी सिंह को) तो बर्बाद करेंगे ही तुमको भी नहीं छोड़ेंगे।
ये सब बोलते हुए एक युवक ने मुझे पकड़ा और सलन महतो ने गोली चला दी, जो मेरे पीठ में लगी है। उनके साथ 3-4 लोग और थे सभी के पास हथियार था। सलन महतो और दलन महतो जिप सदस्य के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है- आरसीपी सिंह
वहीं इस घटना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा है कि जिस पर गोली चलाई गई, वह मेरा पोता है। वह मुझसे मिलने आता रहता है। आज भी वह मुझसे मिलने आया था, लेकिन मिलने के बाद उसकी हत्या करने की कोशिश की गई।
उसे गोली मारी गई और उससे कहा गया कि उसे मेरा साथ छोड़ देना चाहिए, नहीं तो उसे मार दिया जाएगा। वह (पीड़ित) एक ऐसे व्यक्ति का नाम ले रहा है जो जदयू से है।
नीतीश कुमार में राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं है इसलिए मेरे रिश्तेदारों पर हमला किया जा रहा है।
क्या बोले डीएसपी
वहीं इस मामले में DSP प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।