I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है। गठबंधन के नेताओं की मानें तो इस बार 28 दलों के 63 नेता इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इनमें लगभग 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। बैठक में कई अहम मामलों पर निर्णय होना है।
इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की सीट शेयरिंग का फॉर्मूला यानी कहां से कौन से दल कितने सीटों पर लड़ेंगे, इस पर सहमति बननी है। इसके अलावा संयोजक और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी फैसला होना है।
इससे पहले गठबंधन की दो बैठकें हो चुकी है। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। इस बैठक में विपक्षी एकजुटता का मैसेज दिया गया था। जबकि दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। जिसमें गठबंधन को नया नाम मिला था।
जानकारी के मुताबिक, पिछले दोनों ही बैठकों में संयोजक के नाम की भी चर्चा हुई, लेकिन इसकी घोषणा नहीं की गई। माना जा रहा है कि मुंबई में तीसरी बैठक के दौरान संयोजक के नाम का ऐलान हो सकता है।
पहली बैठक में केजरीवाल, दूसरी बैठक में नीतीश-लालू प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निकले
पटना में पहली बैठक के बाद शाम को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे। वहीं, दूसरी बैठक में प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले लालू-नीतीश निकल गए थे।
बता दें कि 23 जून को पहली बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में 15 दलों के 32 नेता शामिल हुए थे। जिनमें 6 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे। पहली बैठक में लगभग 5 घंटे तक चली। इस दौरान सभी ने 2024 लोकसभा चुनाव साथ लड़ने पर सहमति जताई।
लालू ने राहुल गांधी के बहाने दिए थे कई संदेश
पहली बैठक के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इशारे-इशारे में कई संदेश दिए थे। लालू ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी। कहीं न कहीं लालू, राहुल गांधी को दूल्हा बनकर देश का नेतृत्व करने का सुझाव दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि अभी समय बीता नहीं है। इस पर राहुल ने कहा था- जब आपने कह दिया तो यह भी हो ही जाएगा।
दूसरी बैठक में तय हुआ नाम, को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का हुआ फैसला
इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। इसमें विपक्षी दलों की 26 पार्टियां जुटीं थीं। इसमें 7 राज्यों के सीएम शामिल थे। बेंगलुरु के बैठक की मेजबानी कांग्रेस ने की थी। दूसरी बैठक में गठबंधन को नया नाम दिया गया।
सर्व सम्मति से 26 दलों ने इसका नाम I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) नाम रखा। इस बैठक में समन्वय के लिए 11 को-ऑर्डिनेंस कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।
संयोजक के पद पर हुई खूब माथापच्ची, नहीं बन पाई सहमति
वहीं, बैठक में शामिल एक नेता की मानें तो संयोजक के पद के लिए मीटिंग में खूब माथापच्ची हुई। इसके लिए दो नामों की चर्चा तेज थी। पहला अरविंद केजरीवाल और दूसरा नीतीश कुमार। इस पर सहमति नहीं बनी, तो चार संयोजक बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया, जो देश के चार कोने से होंगे, लेकिन छोटे दलों ने इस प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया।