पटना से हावड़ा के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा ट्रायल रन आज शुरू हुआ है. इसके बाद इस ट्रेन का किराया और परिचालन तिथि तय की जाएगी. वहीं ट्रायल रन का रूट तय कर लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन पटना, मोकामा, लखीसराय, किऊल, जसीडीह होते हुए हावड़ा तक का सफर तय करेगी. हालांकि फाइनल शेड्यूल किराया तय होने के बाद और एग्जैक्ट रनिंग डेट जारी होने के बाद तय किया जाएगा.
पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से हावड़ा के बीच चेयर कार का किराया 1460 रुपये के आसपास होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2650 रुपये होगा. कैटरिंग शुल्क समेत किराया कितना होगा इसे लेकर अगले एक दो दिनों में अंतिम रूप से निर्णय हो जाएगा. बिहार में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव चार स्टेशनों पर होगा जबकि पश्चिम बंगाल में सिर्फ एक स्टेशन पर ही ट्रेन रुकेगी. उद्घाटन की तिथि के लिए जोनल रेलवे केंद्रीय निर्देशों के इंतजार में है.
इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना जंक्शन से खुलेगी. इसके बाद पटना साहिब में भी दो मिनट के लिए इसका ठहराव होगा. इसके बाद मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, आसनसोल में भी दो दो मिनट का स्टॉपेज होगा. इसका निर्णय ट्रायल रन के लिए तय हुआ है. हालांकि फाइनल समय सारणी आजकल में जारी की जाएगी.