जयपुर–मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल चेतन सिंह ने अपने ही एक सहकर्मी एएसआई टीकाराम मीणा समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना हैरान करने वाली है। कहा जाता है कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी। यह कहावत यहां पूरी तरह चरितार्थ हो गई। यह स्तब्धकारी घटना महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब ५ बजे हुई। गोलीबारी की घटना जब हो रही थी उस समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। घटना को अंजाम देने के बाद चेतन सिंह चेन पुलिंग कर बोरीवली स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। हालांकि उसे हथियार सहित पकड़़ लिया गया। कहा जा रहा है कि आरोपी पिछले कुछ समय से डि़प्रेशन में था। उसकी मेडि़कल रिपोर्ट के मुताबिक वह बेचैनी का शिकार था। पहले उसकी पोस्टिंग गुजरात में थी। मुंबई ट्रांसफर कर दिए जाने से वह नाराज चल रहा था। रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पारिवारिक कारणों से वह तनाव में रहता था। अगर चेतन सिंह अवसादग्रस्त था तो अहम सवाल यह है कि उसे ट्रेन में सुरक्षा की जिम्मेदारी क्यों दी गई। यह आरपीएफ के अधिकारियों की लापरवाही है। भारत में सुरक्षा बलों में अक्सर आत्महत्या और सहकर्मियों की हत्या के मामले देखने को मिलते हैं। लेकिन उस घटना की प्रकृति पहले की सभी घटनाओं से अलग है। इस घटना में भी चेतन सिंह ने भी तीन निर्दोष यात्रियों को भी मौत के घाट उतार दिया और तीनों एक विशेष समुदाय के हैं। अगर समाज में जाति‚ रंग‚ क्षेत्र और धर्म–पंथ से जुड़़ी घटनाएं बढने लगती हैं तो समाज का हर वर्ग इससे प्रभावित होता है। पुलिस या सुरक्षा बल भी सामाजिक प्राणी है और वे इस तरह की सामाजिक घटनाओं से निरपेक्ष नहीं रह सकते। जाहिर है जयपुर–मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की यह घटना काफी ड़रावनी है और एक चेतावनी भी है। यह वास्तविकता है कि पुलिस और सुरक्षा बलों को जटिल परिस्थितियों में लंबे समय तक काम करना पड़़ता है। इसके कारण वे शारीरिक व मानसिक दबाव में रहते हैं। इसका उनके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़़ता है। वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे अवसादग्रस्त सहकर्मियों पर विशेष नजर रखनी चाहिए और उनकी उचित देखभाल और चिकित्सा का तुरंत प्रबंध करना चाहिए।
वंदे भारत ट्रेन पर गया में पत्थरबाजी ,कौन हैं वो लोग, जो रेल को बना रहे निशाना
देश के अलग-अलग राज्यों में ट्रेनों पर पथराव से लेकर उसे पलटाने की साजिश की घटना लगातार सामने आ रही...