जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा‚ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान‚ उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेसी सिंह‚ मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार‚ विधान पार्षद खालिद अनवर एवं गुलाम गौस ने रविवार को पार्टी कार्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। संवाददाता सम्मेलन में जदयू द्वारा एक अगस्त से शुरू होने वाली ‘कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा’ की जानकारी दी गयी।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी के विधान पार्षद ड़ॉ. खालिद अनवर एक अगस्त से कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। इनकी इस यात्रा का शीर्षक है ‘अपनी तारीख को बचाएं‚ नीतीश कुमार के साथ आएं’। यह शीर्षक अपने–आप में यात्रा के उद्ेश्य को परिभाषित करने के लिये पर्याप्त है। यह यात्रा एक अगस्त से छह सितम्बर तक तीन चरणों में चलेगी और २६ जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की चर्चा के साथ देश की मौजूदा स्थितियों पर संवाद भी होगा। इस यात्रा का मूल उद्ेश्य समाज में एकता और भाईचारा का संदेश देना है‚ जो आज देश की सबसे बडी जरूरत है। केन्द्र में बैठे लोग देश की गंग–जमुनी तहजीब को खत्म करने पर तुले हैं। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपने राजनीतिक एजेंडे को लागू करने के लिए देश के इतिहास को ही बदल देना चाहते हैं। सत्ता के लिए धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लडाया जा रहा है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के संविधान को अक्षुण्ण रखने और सांप्रदायिक सौहार्द को कायम करने के लिए देश के तमाम विपक्षी दलों को एकजुट कर भाजपा को सबक सिखाने का जो निर्णय लिया है‚ वह काबिले तारीफ है। मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उडाई जा रही हैं‚ रोजगार–महंगाई जैसे ज्वंलत मुद्ों पर भाजपा के लोग बात नहीं करते हैं। आज यह जरूरी है कि हम सब मिलकर २०२४ लोकसभा चुनाव में भाजपा की सरकार को हटाने का काम करें। बिहार और देश को बचाने के लिए हम सभी को साथ आना पडेगा। विधान पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश में एकता‚ भाईचारा‚ सामाजिक सौहार्द और अमन–चैन का संदेश दिया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा‚ अमेजर इकबाल‚ सिराज अंसारी‚ नरेंद्र पटेल‚ प्रदेश सचिव अब्दुल बांकी मौजूद थे।