भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले २०२४ लोकसभा चुनाव और २०२५ विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार राजनीतिक तौर पर पूरी तरह फिनिश होंगे। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि भाजपा का किसी भी हाल में नीतीश कुमार से समझौता नहीं हो सकता है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ सुनने के बाद सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मेरी माटी‚ मेरा देश संकल्प को दोहराने का काम किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपनी विरासत और अपनी संस्कृति को आगे बढाना है। श्री चौधरी ने कहा कि दुनिया में आज भारत का मान बढा है‚ दूसरे देश भी इसमें सहयोग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज स्थिति है कि जो भी प्राचीन चीजें‚ धरोहर दूसरे देशों में पहुंचे हैं वे भी उसे भारत को लौटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने प्रकृति के प्रति प्रेम बढाने के लिए पौधारोपण का कार्य आगे बढाने का भी आह्वान किया। विपक्षी दलों के सांसदों के मणिपुर का दौरा करने के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर श्री चौधरी ने कहा कि उनलोगों को बिहार की भी यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कटिहार में जिस तरह हत्या हुई‚ बेगूसराय में एक बहन के साथ जघन्य अपराध किया गया‚ अररिया में पति के सामने एक बहन की इज्जत को तार–तार कर दिया गया‚ पश्चिम बंगाल में चुनाव लड रही एक महिला को नंगा कर पीटा गया‚ ऐसे में उन लोगों को बिहार और बंगाल की भी यात्रा कर लोगों से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि १३ जुलाई को जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ताओं को पीटा गया‚ उसे पूरे देश ने देखा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह है कि वे इस मामले को देखे। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग से भी चाहेंगे कि वह टीम भेजे और जानकारी ले। उन्होंने कहा कि नीतीश २०२४ लोकसभा और २०२५ विधानसभा चुनाव में राजनीतिक तौर पर फिनिश होंगे ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि ‘मन की बात’ के १०३वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं‚ जो जीवन को सहज एवं सरल बनाती हैं। श्री यादव ने कहा कि मन की बात देश–विदेश में लोकप्रियता का नित्य नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है। सात समंदर पार भी लोग ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसकी वजह है कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी बातों–बातों बडी से बडी समस्या का बडी सहजता से हल निकाल देते हैं। मन की बात कार्यक्रम आम लोगों के लिए काम की बात बन गया है।
अविश्वास प्रस्ताव राजनीति चमकाने के लिएः भाजपा
मणिपुर हिंसा मामले को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। अब इस पर चर्चा होनी है। वहीं‚ इस पर सियासत भी तेज हो गयी है। पूरे मामले को लेकर बिहार भाजपा एनआरबी सेल के को–कन्वेनर मनीष सिन्हा ने इंडिया गठबंधन को घेरते हुए कई गंभीर सवाल उठाये हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका से भटक चुका है। सदन का समय और देश की जनता का समय विपक्ष बर्बाद कर रहा है। ये अविश्वास प्रस्ताव कुछ नहीं सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए है और एक महिला के सम्मान का इस्तेमाल कर विपक्षी गठबंधन सियासत की रोटी सेंकना चाह रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में महिला के साथ जो घटना घटी है‚ वह एक संवेदनशील मुद्ा है। विपक्ष उस महिला के सम्मान का अपने नए राजनीतिक समूह इंडिया के लिए लॉन्च पैड की तरह इस्तेमाल कर रहा है‚ और यह राजनीति का तरीका सरासर गलत और घोर निंदनीय है।