महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में फायरिंग की खबर है. बताया जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी की है. जिसमें चार लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक एएसआई भी शामिल है. एक अधिकारी के मुताबिक, आरपीएफ के जवान ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया है.
मरने वालों में तीन यात्री और आरपीएफ का एक अन्य जवान शामिल है. इस ट्रेन में ये वारदात हुई है वह ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी. बता दें कि पालघर की दूरी मुंबई से करीब 100 किमी है. जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी करने के बाद आरोपी जवान दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर भाग गया. पश्चिमी रेलवे ने बताया है कि आरोपी सिपाही को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया है.
एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे ASI और कॉन्स्टेबल
RPF के मुताबिक, घटना सुबह लगभग 5 बजकर 23 मिनट पर हुई। आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी और ASI टीका राम मीणा एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे। चेतन ने टीका राम पर फायरिंग के बाद 3 और यात्रियों को गोली मारी।
इसके बाद वो दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग गया था। गिरफ्तारी के बाद जवान को पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। पूछताछ के बाद फायरिंग की वजह का पता चलेगा।
घटना की तस्वीरें…