मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। इससे पहले प्रमुख राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा की तैयारी की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले ली है। बुधवार को भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप के साथ बैठक के बाद अब शाह शनिवार शाम को फिर भोपाल आएंगे और चुनिंदा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के साथ बैठक कर विजय संकल्प यात्रा का रोडमैप तैयार कर लिया है। यह यात्रा उज्जैन, चित्रकूट, ग्वालियर, जबलपुर और एक अन्य स्थान से निकलेगी। सितंबर की शुरुआत में शुरू होकर यह यात्रा अंतिम सप्ताह में समाप्त होगी। इसके लिए ऐसी योजना बनाई जा रही है कि सभी यात्रा एक साथ भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के आयोजन पर समाप्त हों। इस महाकुंभ को आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कार्यकर्ता महाकुंभ में भाजपा ने छह से सात लाख कार्यकर्ताओं को भोपाल में एकत्र करने की योजना बनाई है।
शनिवार को फिर आएंगे शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर में कार्यक्रम में शामिल होने से पहले शनिवार शाम पांच बजे भोपाल आएंगे। इसके बाद रात भोपाल में ठहरने के बाद सुबह इंदौर रवाना होंगे। शाह भोपाल में पार्टी मुख्यालय में चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शाह ने पिछली बैठक में नाराज नेताओं को मनाने के निर्देश पार्टी नेताओं को दिए थे। शाह का मानना है कि नाराज नेताओं को छोड़कर चुनाव में नहीं जा सकते। इसको लेकर शाह बैठक में लगातार चर्चा कर रहे हैं। दूसरा नेताओं में आपसी तालमेल और सामंजस्य के साथ चुनाव की तैयारी में जुटने को कह चुके हैं। वहीं, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और कांग्रेस को आक्रामक तरीके से जवाब देने को कह चुके हैं।
कमजोर सीटों पर माइक्रो मैनेजमेंट होगा
पार्टी सूत्रों का कहना है कि शाह का फोकस पार्टी की कमजोर सीटों पर है। इन सीटों पर पार्टी की कमजोर पकड़ के कारणों के साथ ही अब तक संगठन की तरफ से किए कामों की जानकारी के साथ मंथन किया जा रहा है। इन सीटों को जीतने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट कर जीतने की रणनीति तैयार की जा रही है।