प्रगति मैदान में स्थित इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) कॉम्प्लेक्स नए भारत की नई तस्वीर को बयां कर रहा है. ITPO कॉम्प्लेक्स में बना कॉन्फ्रेंस हॉल दुनिया के टॉप टेन कॉन्फ्रेंस हॉल में शामिल है. इसमें G-20 बैठक का आयोजन किया जाएगा. ITPO कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला है और इसे लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन कॉम्प्लेक्स जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कॉन्फ्रेंस सेंटर को टक्कर देगा. इसे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों, सम्मेलनों और अन्य प्रतिष्ठित कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए डिजाइन किया गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ये कॉम्प्लेक्स इतना खास क्यों है.
ITPO कॉम्प्लेक्स की दीवारों पर पारंपरिक कला के रंग देखने को मिलते हैं. दर्शाए गए विषयों में ‘सूर्य शक्ति’ शामिल है, जो सौर ऊर्जा की दिशा में भारत के प्रयासों पर प्रकाश डालता है. ‘पंच महाभूत’ पांच तत्वों आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी को दर्शाते हैं.
प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर डिजाइन खास है और इसे तैायार करते समय साउथ कोरिया, अमेरिका, जर्मनी और चीन समेत उन देशों की स्टडी की गई, जहां इस तरह की सुविधाएं हैं. मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनियों के लिए ये भारत का सबसे बड़ा स्थान है.
अब तक दिल्ली के विज्ञान भवन में ही बड़ी बैठकें होती थीं. इसे 1956 में बनाया गया था. उभरते हुए नए भारत की जरूरतों को देखते हुए आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया है.
IECC को वैश्विक स्तर पर बड़े सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों की मेजबानी के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. इसमें 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर भी है, जो बेहद शानदार है.
कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस की करीब 5,500 लोगों के ही बैठने की क्षमता है.
एक नजर में प्रगति मैदान में बने कॉन्फ्रेंस हाल की खासियतें
यहां कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनी के लिए सबसे बड़ा स्थान है.
एक हॉल में 7 हजार लोग बैठ सकते हैं, जो सिडनी ओपेरा हाउस से बड़ा है.
इसमें मेगा कन्वेंशन सेंटर भी है, जिसनें 4 फ्लोर, 24 मीटिंग रूम, दो ऑडिटोरियम समेत 2 हॉल हैं.
यहां 3,000 की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है.
पार्किंग में करीब 4800 वाहन एक साथ खड़े किए जा सकते हैं.
इसका नाम इंटीग्रेटेड एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर रखा गया है.
भारत मंडपम’ से PM बोले- तीसरे टर्म में टॉप-3 में होगी भारत की इकॉनमी, ये मोदी की गारंटी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर का नाम भारत मंडपम रखा गया है. भारत मंडपम के उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सारे दावों को ध्वस्त करते हुए जमकर निशाना भी साधा. पीएम मोदी ने संकेत दिया कि भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और दुनिया के सामने नया भारत गर्व से खड़ा होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का डंका आज दुनिया में बज रहा है. उन्होंने दावा किया कि तीसरे टर्म में दुनिया की टॉप थ्री इकॉनमी में एक स्थान भारत का होगा. ये मोदी की गारंटी है. समर्थ और विकसित भारत का सपना लेकर हम चल पड़े हैं. भाजपा के पास अगले 25 साल का सपना है. तीसरे टर्म में देश की विकास यात्रा और तेजी से बढ़ेगी. आप अपने सपने आंखों के सामने साकार होते देखेंगे. पीएम के इस बयान को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के दावे के रूप में देखा जा रहा है. यानी पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को खुली चुनौती दे डाली है कि अगामी चुनाव में भाजपा तीसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रही है.
दुनिया की टॉप 3 इकॉनमी में भारत को पहुंचाना मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले टर्म का जिक्र करते हुए कहा कि जब 2014 में जब आपलोगों ने मुझे काम दिया तो भारत का स्थान 10वीं इकॉनमी में था. दूसरे टर्म में टॉप पांच में पहुंचा गया है और ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि मैं देश को यह विश्वास दिलाऊंगा कि तीसरे टर्म में दुनिया की पहली 3 इकॉनमी में एक नाम भारत का होगा. यानी तीसरे टर्म में पहली तीन इकॉनमी में गर्व के साथ हिंदुस्तान खड़ा होगा और ये मोदी की गारंटी है.
बिना नाम लिए विपक्ष पर हमला
पीएम मोदी ने विपक्ष का नाम लिए बगैर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में नकारात्मक लोगों की कमी नहीं है. अच्छे कार्यों में ये टोली हमेशा से अड़ंगा लगाने में जुटी रहती है. वह चाहे कर्तव्य पथ का काम हो या नई संसद इमारत बनाने की बात. सब जगह यह विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन देश तेजी से विकास की ओर बढ़ चुका है. पीएम मोदी ने दुनिया में भारत के बज रहे डंका का भी उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत की चर्चा दुनिया में हो रही है. दुनिया के 160 से अधिक देशों को ई-कॉन्फ्रेंस वीजा दिया गया है. दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज भारत में है.. दुनिया का सबसे बड़ा टनल आज भारत में है. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम आज भारत में है.. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत में है.. आज देश को विश्वास हो गया है कि भारत की विकास यात्रा अब रुकने वाला नहीं है.
भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद भारत मंडपम से पूरी दुनिया देखेगी
मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया यह जान रही है और मान रही है कि भारत लोकतंत्र की जननी है. आज जब हम आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं, यह भारत मंडपम हम भारतीयों की ओर से अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है. कुछ हफ्तों बाद यहां जी-20 से जुड़े आयोजन होने वाले हैं. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस भारत मंडपम से पूरी दुनिया देखेगी.