बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) सोमवार को पूर्णिया जा रहे थे। इस दौरान वे थोड़ी देर के लिए नवगछिया में अधिवक्ता अजीत कुमार के आवास पर रूके। यहां उन्होंने आराम किया और राज्य की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अपराध है, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) है। बिहार में नरसंहार हो रहा है और मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।
मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, अररिया में बड़ी बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही है और मुख्यमंत्री को कोई फिक्र ही नहीं है। नवगछिया, भागलपुर सहित पूरे बिहार में अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सड़क पर खुलेआम घूम रहे हैं।
पटना लाठीचार्ज में घायल कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकात
नेता प्रतिपक्ष ने कहा सुल्तानगंज में सेतु के निर्माण में हुई अनियमितता को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे बड़ी लापरवाही और क्या हो सकती है?
पूर्णिया जा रहे नेता प्रतिपक्ष ने अधिवक्ता सह भाजपा नेता अजीत कुमार के घर पर पटना में हुए लाठीचार्ज में घायल कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, जिसमें पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा युवा मोर्चा के रूपेश रूप, उपाध्यक्ष आलोक सिंह आदि शामिल थे। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र आदि मौजूद थे।