अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबले के लिए कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने मिलकर जो महागठबंधन बनाया है, उसको INDIA नाम दिया गया है. इस बीच एक सर्वे किया गया और लोगों से जानने की कोशिश की गई कि क्या गठबंधन का नाम INDIA होने से बीजेपी को उस पर हमला करने में दिक्कत होगी. सर्वे में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में महागठबंधन के लिए INDIA नाम की घोषणा की गई थी. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर लोगों का कहना है कि हां, बीजेपी को गठबंधन पर हमला करने में दिक्कत होगी.
एबीपी के लिए सी वोटर की ओर से किए गए इस सर्वे में 48 प्रतिशत लोगों ने बताया कि बीजेपी को INDIA नाम की वजह से विपक्ष पर हमला करने में दिक्कत होगी. वहीं. 34 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है, जबकि 18 फीसदी लोग कंफ्यूज नजर आए और उन्होंने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया.
क्या लगता है I.N.D.I.A नाम रखने से बीजेपी को विपक्ष पर हमला करने में दिक्कत होगी ?
स्रोत- सी वोटर
हां-48%
नहीं -34%
पता नहीं- 18 %
क्या विपक्षी एकता के मंच में कांग्रेस हावी? लोगों ने दिया ये जवाब
INDIA में 26 दल शामिल हैं. इस बीच एक और सवाल को लेकर सर्वे किया गया कि क्या विपक्षी एकता के मंच में कांग्रेस हावी है. सर्वे में लोगों के मिलेजुले रिएक्शन आए हैं. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या विपक्षी एकता के मंच को कांग्रेस ने हाईजैक कर लिया है. इसके जवाब में 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां, विपक्षी एकता में कांग्रेस हावी है, जबकि 35 फीसदी लोगों का कहना है कि वे ऐसा नहीं मानते हैं. वहीं, 28 प्रतिशत लोग कंफ्यूज नजर आए और उन्होंने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया.
क्या लगता है कांग्रेस ने विपक्षी एकता मंच को हाईजैक कर लिया ?
स्रोत- सी वोटर
हां-37%
नहीं-35%
पता नहीं-28%
विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 664 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.