दरभंगा में बीती रात दो समुदाय के बीच एक बार फिर से विवाद हुआ है। जहां मोहर्रम में एक समुदाय जुलूस लेकर मिट्टी लाने निकला था। वहीं सड़क किनारे हनुमान मंदिर के पास कीर्तन किया जा रहा था। इस दौरान जुलूस को रास्ता नहीं देने का आरोप लगाकर दोनों समुदाय के लोग आपस में उलझ गए। विवाद की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया। वहीं सिटी एसपी सागर कुमार ने खुद रात में जाकर रस्म पूरी करवाई। फिलहाल मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
बिहार के दरभंगा में मुहर्रम से ठीक पहले तनाव पैदा हो गया है. यहां मंदिर के बाहर विशेष समुदाय का झंडा लगाने के बाद अब मुहर्रम जुलूस की तैयारियों को लेकर विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक, मोहर्रम के जुलूस से पहले कर्बला से मिट्टी लाने के रिवाज के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था. इसी दौरान मुस्लिम समाज के लोग कर्बला से मिट्टी लाने के लिए वहां से गुजरे. इस दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
ये घटना कमतौल थाना क्षेत्र के बरीऔल हनुमान मंदिर के पास की है. विवाद की सूचना पर तुरंत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और झगड़े को शांत कराया. डीएम और एसपी सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. जिसके बाद सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है. दरभंगा के डीएम राजीव राजीव रौशन ने बताया कि कर्बला से मिट्टी लाने के दौरान विवाद हुआ था. अब मामला शांत हो चुका है. इस घटना पर विशेष समाज के लोगों का कहना है कि हिंदू धर्म के लोग हमारे जुलूस को रास्ता नहीं दे रहे थे.
इससे पहले शनिवार (22 जुलाई) को एक धर्म विशेष का झंडा दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर लगाने को लेकर माहौल गरमा गया था. मंदिर के बाहर मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था. देखते ही देखते शिबधारा बाजार रणक्षेत्र में बदल गया था. झंडा लगाने को लेकर विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी. इस पत्थरबाजी में पुलिस के भी 6 जवान घायल हुए थे.
इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ डीएम राजीव रौशन और एसएसपी अवकाश कुमार ने मोर्चा संभालकर स्थिति पर काबू पाया था. पुलिस ने इस घटना में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना पर राज्य के अपर महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि दरभंगा में बाजार समिति क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त बल तैनात किया गया है.
इस घटना के बाद कमतौल थाना क्षेत्र के धर्मपुर में श्मशान घाट की जमीन को लेकर विवाद देखने को मिला था. विशेष समुदाय के लोगों ने एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में जमकर बवाल मचाया था. विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अंतिम संस्कार करने आए लोगों के साथ मारपीट की गई. श्मशान घाट पर आई गाड़ियों को फूंक दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया. माहौल काफी बिगड़ने पर डीएम राजीव रौशन, एसपी अवकाश कुमार, सिटी एसपी सागर कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.