सदन मैं कठोरता के साथ नियम प्रक्रिया लागू करूंगा। सदन को कोई बाधित करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। मैं किसी को एक या दो बार ही वार्निंग दूंगा उसके बाद भी नहीं माने तो फिर एक्शन ले लूंगा। यह बातें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा है।
दरअसल बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने पिछले दिनों मानसून सत्र में हुए हंगामे को ध्यान में रखते हुए सदन के सदस्यों को कड़ी चेतावनी दे डाली है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के सत्र में मैंने कई चीजों को करीब से देखा। इसके बाद अब हम मैंने फैसला ले लिया है कि मैं सदन सदन में कठोरता के साथ नियम प्रक्रिया लागू करूंगा।
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि- इस बार भी जानबूझकर सदन को बाधित करने की कोशिश की गई। अब अगली बार से सदन को बाधित करने की कोशिश की गई तो एक दो बार में वार्निंग करूंगा उसके बाद हंगामा करने वाले लोगों को नियम प्रक्रिया के तहत छोड़ने वाला नहीं हूं। आप आइए मिलजुल कर सदन को चलाया जाए।सदन विमर्श की जगह है। यह झगड़ा करने की कोई जगह नहीं है।
आपको बताते चलें कि, इस बार 10-14 जुलाई तक चला बिहार मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित रही। हालांकि कुछ समय के लिए सदन की कार्यवाही चली। लेकिन, उस दौरन भी विपक्षी दल बीजेपी के सदस्य सदन में मौजूद नहीं रहे। इस बार सरकार के खिलाफ कई मुद्दों जैसे शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति और डिप्टी सीएम की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ। विपक्षी दल के मेंबर सदन में काला कपड़ा भी दिखाया, जिसके बाद उनको मार्शल आउट भी करवाना पड़ा।