आयकर विभाग या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हर साल 24 जुलाई को ‘आयकर दिवस’ के रूप में मनाता है. इसे भारत में आयकर के प्रावधान लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. आयकर विभाग ने इस साल भी आयकर दिवस को मनाने के लिए बड़ी तैयारी की है और ये कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस साल 164वां आयकर दिवस मनाया जा रहा है.
आयकर विभाग के ट्विटर हैंडल @IncomeTaxIndia पर देश की लगभग हर राजकीय भाषा में ट्वीट्स किए जा रहे हैं और इन ट्वीट्स को वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल से भी रीट्वीट किया जा रहा है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के पीआईबी ट्विटर हैंडल से भी 164वें आयकर दिवस के उपलक्ष्य में लगातार ट्वीट डाले जा रहे हैं.
https://twitter.com/PIBHindi/status/1683339118028410881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1683339118028410881%7Ctwgr%5E5e4701d2ba18521daa712d46d70be25a77564b80%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fbusiness%2Fincome-tax-day-2023-is-celebrated-today-by-income-tax-department-finance-minister-will-attend-a-program-2459334
वित्त मंत्री करेंगी आज कार्यक्रम में शिरकत
164वें आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आज शाम 6 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय के ट्वीट के जरिए दी गई है.
https://twitter.com/FinMinIndia/status/1683112641924075522?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1683112641924075522%7Ctwgr%5E5e4701d2ba18521daa712d46d70be25a77564b80%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fbusiness%2Fincome-tax-day-2023-is-celebrated-today-by-income-tax-department-finance-minister-will-attend-a-program-2459334
आयकर दिवस का क्या है इतिहास
24 जुलाई 1860 में सर जेम्स विल्सन ने भारत में पहली बार इनकम टैक्स का परिचय कराया. जेम्स विल्सन ने 1857 में आजादी की प्रथम लड़ाई के होने के बाद ब्रिटिश सरकार को हुए घाटे की भरपाई के लिए इस टैक्स को भारत में लागू किया. देश में आयकर दिवस को सबसे पहले 24 जुलाई 2020 में मनाया गया और इसे भारत में इनकम टैक्स के आगमन के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया गया.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के बारे में जानें
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का हैडक्वार्टर नई दिल्ली में है और ये केंद्र सरकार के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का जिम्मेदार विभाग है. ये वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता है और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज नाम की एपैक्स बॉडी के जरिए इसको प्रबंधित किया जाता है.