संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। दोनों ही सदनों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। विपक्ष मणिपुर को लेकर सरकार को घेर रहा है। वहीं, सरकार के मंत्रियों का कहना है कि वो मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष सदन का माहौल खराब कर रहा है। महिला सुरक्षा के मसले पर बीजेपी और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। राज्सभा सभापति आज इसकी घोषणा की। जब सदन की कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल पूछ रहे थे। इसी दौरान आप सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कु्र्सी के सामने आकार जोर-जोर से कुछ बोल रहे थे। वो आसन की तरफ हाथ किए हुए थे।
AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित
राज्यसभा ने हंगामा करने वाले सांसद संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में सिंह का नाम लेते हुए नाराजगी जाहिर की। इसपर आम आदमी पार्टी के सांसद के खिलाफ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रस्ताव लेकर आए। सदन ने अनुमोदन किया और सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।
लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित
लोकसभा में दोपहर 12 बजे से मणिपुर पर चर्चा होनी थी। हालांकि, कार्रवाई शुरू होते ही सदन में हंगामा होने लगा। स्पीकर को दोपहर 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
लोकसभा भी 12 बजे तक स्थगित हुई
प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने लगातार नारेबाजी की। करीब आधे घंटे तक हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन आज फिर राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ से उलझ गए। शोर-शराब से नाराज धनखड़ ने ब्रायन से सीट पर बैठ जाने को कहा। उन्होंने कहा कि वह ऐसा करके चेयर का अपमान कर रहे हैं। इस पर भी ब्रायन शांत नहीं हुए, तो उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
विपक्षी सदस्यों पर भड़क उठे लोकसभा स्पीकर
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री सदन में बयान दें, आसमान नहीं टूट पड़ेगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि सदन 12 चर्चा शुरू कर सकता है लेकिन जवाब कौन देगा, यह मंत्री तय करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि ‘हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं।’
मणिपुर पर बयान दें PM मोदी, विपक्ष की मांग
मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों सदनों में बयान देने की मांग को लेकर विपक्षी गठबंधन पार्टियों (I.N.D.I.A) ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को संसद के दोनों सदनों में एक व्यापक वक्तव्य देना चाहिए। उन्हें लोकसभा और राज्यसभा में प्रासंगिक स्थगन नियमों के तहत चर्चा का पालन करना चाहिए। हमारे प्रदर्शन की यही मांग है।’
विपक्ष को मालदा मुद्दे से घेरेगी बीजेपी
मणिपुर वीडियो के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेर रहे विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी अब मालदा के जरिए जवाब देने की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन की भी योजना बना रही है। माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल के इस कदम के बाद संसद के मॉनसून सत्र में आज भी गतिरोध जारी रहेगा। बीजेपी बंगाल और राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर विपक्षी दलों का जवाब देने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि विपक्षी दल मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में पीएम नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग कर रहे हैं।
राजस्थान सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल- बीजेपी सांसद
भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि हमारा कहना है कि इस समय महिलाओं के साथ अगर कहीं सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं तो वो राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड में हुए हैं मगर विपक्ष को केवल मणिपुर दिखाई देता है। हमारा कहना है कि मणिपुर में जो भी हुआ वो बेहद दुखद है मगर राजस्थान और अन्य राज्यों में जो भी हुआ वो भी दुखद है। राजस्थान सरकार राज्य में महिलाओं की सुरक्षा करने में विफल रही है।
व्यवधान पैदा करना या हंगामा मचाना लोकतंत्र नहीं है: धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि लोकतंत्र के मंदिरों में व्यवधान और हंगामे को राजनीतिक रणनीति का हथियार नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने यहां जामिया मिलिया इस्लामिया के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से खुद को सशक्त बनाने की अपील की। धनखड़ ने कहा, जनता की भलाई के लिए संवाद, चर्चा, विचार-विमर्श और बहस “लोकतंत्र है। निश्चित रूप से व्यवधान और हंगामा लोकतंत्र नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए दुख और पीड़ा हो रही है कि लोकतंत्र के मंदिरों की छवि धूमिल करने के लिए व्यवधान और हंगामे को रणनीतिक साधन रूपी हथियार बनाया जा चुका है।” उपराष्ट्रपति की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब संसद के मानसून सत्र में बार-बार व्यवधान और स्थगन देखा जा रहा है।
विपक्ष चर्चा में रहना चाहता है लेकिन चर्चा नहीं करना चाहता
ठाकुर ने मणिपुर मुद्दे पर प्रदर्शनों के बारे में पूछा जब उनसे पूछा गया को उन्होंने कहा, “विपक्ष इसे चर्चा में रहने के लिए करता है, लेकिन चर्चा में शामिल होने के लिए कुछ नहीं करता है।” बता दें कि पर्लियामेंट का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ था और मणिपुर में जाति संबंधी हिंसा के कारण इसमें बाधा आई थी। खासकर मणिपुर से औरत को बिना कपड़ों के परेड कराने वाले घिनौने वीडियो ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया था। वीडियो 4 मई का बताया गया था।