पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा बिहार राज्य उत्पादकता परिषद के सहयोग से अनलॉकिंग टू पावर ऑफ बीइंग अर्थात जीवन सत्ता की संभावनाओं का प्रकटीकरण विषय पर एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में आध्यात्मिक वैज्ञानिक, रेकी ग्रैंडमास्टर एवं प्रशिक्षक, ऊँ साधना चिकित्सक एवं लाइफ कोच डा. मनोज कुमार विमल ने अपना भाषण दिया।
समारोह में स्वागत भाषण बिहार राज्य उत्पादकता परिषद् एवं इंडियन डेयरी एसोसिएशन (पूर्वी राज्यों) के अध्यक्ष श्री डी. के. श्रीवास्तव ने दिया और मुख्य वक्ता का परिचय मार्केटिंग विशेषज्ञ डा. अरुणेश्वर कुमार वर्मा ने दिया। विषय पर प्रारंभिक भाषण पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट श्री बसंत कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया।
अपने मुख्य अभिभाषण में डा. मनोज कुमार विमल ने कहा कि अध्यात्मक साधारण वस्तु नहीं, बल्कि ऋषितुल्य प्रशिक्षकों के निर्देशन में प्राप्त ज्ञान द्वारा अभ्यास की जाने वाली एक प्रक्रिया है, जिससे आदमी के जीवन में हर तरह की सुख-शांति संभव है। उन्होंने कहा कि सच्चे ज्ञान को पाने की ये साधनाएँ शुरू में भारत के ऋषियों द्वारा खोजी गयी थीं, जो अब बाद में जापान एवं अमेरिका-जर्मनी के साधकों के साधना की प्रक्रिया बनी और अब फिर से भारत में इन साधनाओं को जनसाधारण तक समर्पित साधकों द्वारा पहुँचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन साधनाओं में प्रमुख हैं ऊँ साधना, महाप्राण साधना, क्षमा ध्यान साधना, ज्योति साधना, अनाहत पद्यम् साधना एवं गुरु पद्यम् साधना। इन सबका प्रचार-प्रसार 1994 ई0 से ही उनके द्वारा किया जाता रहा है और आज कलकत्ता, पटना, मुंबई और देहली में उनके दिव्य ज्योति संस्थान की शाखाएँ निःस्वार्थ रूप से जनकल्याण और रोग उपचार के कार्य में सक्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि खासतौर पर महाप्राण रेकी साधना में दीक्षा के बाद सभी साधकों को अपने अंदर दिव्य शक्ति का अनुभव होता है और मानसिक स्वास्थ्य या प्रफुल्लता के साथ-साथ साधना के द्वारा सभी बीमारी का ऊर्जा स्तर से उपचार होने लगता है और बीमारियाँ जड़ से खत्म होती हैं। हालांकि प्रारंभिक चिकित्सा के समय दवाईयों को जारी रखना पड़ता है। इसी तरह ऊँ या ओंकार शक्ति के बारे में कहा कि इसी से पूरे ब्रह्माण्ड का निर्माण हुआ है इसलिए इसकी साधना रोज करनी चाहिए जिससे हर तरह की सफलता एवं आनंद की प्राप्ति हो।
वेबिनार में संयुक्त अरब अमीरात, दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, पटना, वाराणसी, आसाम के डिब्रुगढ़ आदि जगहों से वरिष्ठ प्रबंधकों एवं शिक्षाविदों के साथ ही दिव्य ज्योति संस्थान के कई वरिष्ठ साधकों सहित करीब सत्तर लोगों ने उपस्थित होकर वेबिनार के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त किया।
सभा के अंत में पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन के सचिव श्री मणि किशोर दास ने सभी उपस्थित व्यक्तियों एवं मुख्य वक्ता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।