खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दरअसल कल एनडीए की बैठक थी। जिसमें चिराग पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से बुलाए गए थे। लेकिन इस दौरान वह बिल्कुल भगवान राम के हनुमान की तरह ही प्रधानमंत्री मोदी के गले लगे नजर आए। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हनुमान को गले लगाया। उसके बाद चिराग पासवान ने भी हनुमान ने भी अपना आकार बड़ा लिया है।
मोदी का आशीर्वाद मिलते ही चिराग ने बढ़ाया आकार
भगवान राम के हनुमान की तरह मोदी के हनुमान ने भी उनसे आशीर्वाद मिलते ही अपना आकार बड़ा लिया। चिराग पासवान ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान कर दिया है कि हाजीपुर लोकसभा सीट अब उनकी ही है। इस मुलाकात के ठीक बाद चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी को यह बता दिया की हाजीपुर की सीट से यदि एनडीए का कोई प्रत्याशी उतरता है। तो वह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की पार्टी का ही होगा। यानी सीधे-सीधे उन्होंने चाचा को चुनौती दे दी है। और यह ऐलान भी कर दिया है। उनके चाचा पशुपति पारस की नहीं है।
चाचा के सामने ही भतीजे ने गाड़ दिया झंडा
दरअसल कल एनडीए की बैठक होने वाली थी। जिसमें चाचा और भतीजे दोनों को निमंत्रण भेजा गया था। चिराग पासवान पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हनुमान की तरह गले मिलते नजर आए। इसके बाद वह लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसपास की रहे। चाचा पशुपति पारस इसमें कहीं पीछे रह गए। जिसका फायदा अब चिराग को मिलता नजर आ रहा है। राजनीतिक हलकों में अब इस बात की चर्चा है कि चिराग पासवान ने अपनी सभी परंपरागत सीटों पर दावा ठोका है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का आश्वासन दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनके लिए अपनी परंपरागत सीटों को उनकी झोली में जरूर डालेंगे। गले मिलते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिराग के दावों पर संतुष्ट नजर आए। अब चाचा के चेहरे पर उनके चेहरे की मायूसी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था की भतीजे ने चाचा के सामने ही झंडा गाड़ दिया है। और अब हाजीपुर की लोकसभा सीट पशुपति पारस की नहीं।
मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने बीजेपी नहीं, नीतीश के कारण NDA छोड़ा था। एक बार फिर NDA के साथ हैं। हमने कभी पार्टी के सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
वहीं, हाजीपुर सीट से लोजपा (रा) के ही चुनाव लड़ने की बात कही। बता दें कि इस सीट पर उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस सांसद हैं। वो हाजीपुर सीट छोड़ने को तैयार नहीं है।
उपेंद्र कुशवाहा का ट्वीट- भारत माता बनाम INDIA
बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में UPA का नाम बदलकर INDIA रखा गया है। इस पर पलटवार करते हुए रालोजद के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया- अब चलेगा – भारत माता बनाम INDIA….। अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल। INDIA, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी-अपनी तिजोरियां।
नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में असहज थे- चिराग
चिराग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि वो कभी किसी के साथ नहीं रहते। नीतीश सिर्फ कुर्सी के साथ रहते हैं।
2020 में गठबंधन टूटने पर कहा कि 2019 के चुनाव में नीतीश कुमार की जो भूमिका रही थी। वो पूरी तरह से गलत थी। उन्होंने हमारे हर प्रत्याशी को हराने का काम किया। इसके बाद हमारी पार्टी में मंथन शुरू हुआ कि हमें एनडीए से अलग हो जाना चाहिए। एनडीए में नीतीश के साथ हम असहज थे, इसलिए गठबंधन तोड़ना पड़ा।