बेंगलुरु के बाद दिल्ली में आज NDA का शक्ति प्रदर्शन है. एनडीए की बैठक में 38 पार्टियां शामिल हो सकती हैं. चिराग पासवान भी औपचारिक तौर पर NDA में शामिल होंगे. वहीं बीजेपी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए 26 विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. मीटिंग के बाद सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
विपक्ष की मीटिंग में पार्टी चीफ खरगे का बड़ा दावा
बेंगलुरु में विपक्ष की मीटिंग में कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न खरगे ने बड़ी बात कही है. खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2024 में प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा, कांग्रेस विपक्ष की मीटिंग में शामिल हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री की रेस में नहीं है.
ममता, अखिलेश, महबूबा, लालू यादव विपक्ष की बैठक के लिए पहुंचे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, NCP प्रमख शरद यादव संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए पहुंचे.
बेंगलुरु में एक दिन पहले (17 जुलाई) 26 विपक्षी दलों की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. तकरीबन पौने दो घंटे चली बैठक के बाद डिनर पार्टी में सभी नेता शामिल हुए. विपक्षी एकता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम भारत के लोगों को तानाशाही, जन विरोधी, नफरत और लूट की राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं.
वहीं विपक्ष की बैठक पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने भी वार किया. उन्होंने कहा, विपक्षी गठबंधन भानुमति का कुनबा है. इनका न नेता है और न ही कोई नीति ये भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है. विपक्षी दलों की बैठक पर दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट किया- ‘चोरों की बारात’ पहुंची बेंगलुरु, मगर सवाल एक- दूल्हा कौन?
NDA की बैठक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा, NDA को पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है. ये 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है.