बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को अपने उच्चतम स्तर के पास खुला। भारतीय बाजार में तेजी की वजह विदेशी फंड्स की ओर से लगातार निवेश किया जाना और आईटी शेयरों में खरीदारी है।
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (17 जुलाई) को शेयर बाजार ने नया ऑलटाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 66,310 और निफ्टी ने 19,641 का स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 88 अंक बढ़कर 66,148 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 48 अंकों की तेजी रही। ये 19,612 के स्तर पर ओपन हुआ।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 गिरावट देखने को मिल रही है। आज रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 82.14 पर खुला है। कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है।
नेटवेब टेक के IPO में आज से निवेश का मौका
नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज सोमवार यानी 17 जुलाई से ओपन हो गया है। इस IPO में इन्वेस्टर्स 19 जुलाई यानी बुधवार तक इन्वेस्ट कर सकते हैं।
हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब के IPO का प्राइस बैंड ₹475 से ₹500 प्रति इक्विटी शेयर है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 26 जुलाई को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 27 जुलाई को लिस्ट होंगे।
अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और सभी अडानी स्टॉक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सभी 10 के 10 अडानी शेयरों में आज बढ़त का हरा निशान हावी है और इसके चलते अडानी बास्केट में हरियाली छाई दिख रही है. सबसे ज्यादा एनडीटीवी का शेयर 4 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
अडानी स्टॉक्स में चढ़ने वाले शेयर देखें तो सबसे ज्यादा एनडीटीवी का शेयर चढ़ा है और इसमें 3.99 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज में 2.67 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. अडानी पावर 2.48 फीसदी और अडानी टोटल गैस 2.24 फीसदी की बढ़त पर बने हुए हैं. अडानी विल्मर में 2.21 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में 1.82 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव |
अडानी एंटरप्राइजेज | 2,439.50 (+2.67%) |
अडानी ग्रीन | 971.95 (+0.70%) |
अडानी पोर्ट्स | 739.30 (+1.82%) |
अडानी पावर | 247.90 (+2.48%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 754.90 (+1.70%) |
अडानी विल्मर | 407.50 (+2.21%) |
अडानी टोटल गैस | 648.10 (+2.24%) |
एसीसी | 1,804.40 (+1.51%) |
अंबुजा सीमेंट | 421.60 (+1.20%) |
एनडीटीवी | 232.10 (+3.99%) |
सभी अडानी स्टॉक्स में आज है बढ़त
सभी अडानी स्टॉक्स में आज बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है और अडानी ट्रांसमिशन में भी 1.70 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. एसीसी का शेयर 1.51 फीसदी की ऊंचाई पर बना हुआ है. अंबुजा सीमेंट में 1.20 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी आज सबसे पीछे है पर इसके बावजूद 0.70 फीसदी की तेजी पर बना हुआ है.
शेयर बाजार की कैसी रही ओपनिंग
आज के कारोबार में एनएसई का निफ्टी 47.65 अंक यानी 0.24 फीसदी की ऊंचाई के साथ 19,612.15 की रिकॉर्ड तेजी पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स भी 87.28 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 66,148.18 पर ओपन हुआ है. निफ्टी आज रिकॉर्ड हाई पर खुलने पर कामयाब रहा है.
शुक्रवार को भी मार्केट ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले शेयर बाजार ने शुक्रवार (14 जुलाई) को अपना नया ऑलटाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स 502 अंक चढ़कर 66,060 स्तर पर बंद हुआ था, यह इसका नया क्लोजिंग हाई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना 66,159 का नया ऑलटाइम हाई बनाया। निफ्टी ने भी 19,564 का अपना नया क्लोजिंग हाई बनाया। वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी ने भी अपना 19,595.35 का नया ऑलटाइम हाई बनाया।