नीतीश का जनता दरबार आज, उसके बाद जाएंगे बेंगलुरू, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार के बाद बेंगलुरू का रुख करेंगे। वहां आज से विपक्षी पार्टियों की दो दिन की बैठक है।
इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के अलावा JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और RDJ के राज्यसभा सदस्य मनोज झा शामिल होंगे। ये सभी नेता सोमवार दोपहर पटना से रवाना होंगे।
बताया जा रहा है कि इस विपक्षी एकता की बैठक में मोर्चा का नाम, संयोजक का नाम और कॉमन एजेंडा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। 17 जुलाई की शाम 6 बजे मीटिंग शुरू होगी। फिर 18 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी। इस बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी सभी नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।
साथ जाएंगे लालू-नीतीश
विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाने के लिए सीएम नीतीश कुमार सोमवार दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जल संसाधन मंत्री संजय झा विशेष विमान से बेंगलुरु जायेंगे। बेंगलुरु में आज शाम सोनिया गांधी की ओर से भोज का आयोजन किया गया है।
संयोजक और कॉमन एजेंडा पर होगी चर्चा
विपक्षी एकता की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बात होने की संभावना है। इसके साथ ही कॉमन एजेंडा, मोर्चा का नाम और संयोजक के नाम पर चर्चा कर निर्णय लिए जाने की संभावना है। पटना में हुई बैठक में यह साफ हो चुका है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ वन-टू-वन सीटों पर चुनाव लडे़ंगी।
हालांकि, पटना में हुई बैठक के बाद लेफ्ट नेता डी राजा ने पीडीए यानी पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलाएंस का नाम सुझाव के रूप में बताया था। वहीं, संयोजक को लेकर सीएम नीतीश कुमार और एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम की चर्चा है। इन दोनों नेताओं में से किसी एक को संयोजक बनाया जा सकता है।
यह बैठक देश के लिए है- कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता असितनाथ तिवारी कहते हैं कि बेंगलुरु की बैठक सिर्फ किसी गठबंधन या राजनीतिक दलों की बैठक नहीं है, बल्कि यह बैठक देश के लिए है। चीन के सामने घुटने टेकने वाली और खरबों रुपए मित्रों को सौंपने वाली सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी, ताकि 2024 में बीजेपी को हराना है और देश को बचाना है।