आधे से ज्यादा भारत बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है. देशभर की ये तस्वीरें काफी डरावनी है.
आधे से ज्यादा भारत बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है. देशभर की ये तस्वीरें काफी डरावनी है.
आधा भारत बारिश और बाढ़ की चपेट में है. देश के अलग-अलग राज्यों से आ रही तबाही की ये तस्वीरें काफी टेंशन देने वाली हैं.
राजधानी दिल्ली ने इस साल मानसून में जो देखा वो आखिरी बार 45 साल पहले 1978 में देखा गया था. यमुना का ये रौद्र रुप देखने के लिए लोग तैयार नहीं थे.
दिल्ली में बाढ़ का खतरा अब तक टला नहीं है, यमुना अपने खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है.
उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने की चेतावनी के बीच चमोली जिले में भुस्खलन हो गया है जिसके बाद बद्रीनाथ हाईवे ब्लॉक हो गया है.वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच किसानों की फसल बर्बाद हो रही है.
बिहार में हुई मूसलाधार बारिश के बाद पटना का विधानसभा परिसर तालाब बन चुका है, शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है.
दिल्ली के बाद अब मथुरा में यमुना का जलस्तर बढ़ चुका है और वहां के भी निचले इलाकों में पानी भर गया है.
पंजाब भी आसमानी आफत का कहर झेल रही है. कई इलाके जलमग्न हो गए है जिसके बाद लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.
आगरा की ये तस्वीर जहां से ताजमहल दिख रहा है उसके सामने का पूरा इलाका पानी में डूब चुका है.
कहा जाता है कि एक समय में लाल किले की दीवार को छूते हुए यमुना नदी बहती थी, आज ऐसा लग रहा है वो बात सच हो गई है क्योंकि सच में लाल किले तक यमुना आ गई है.
उत्तराखंड से लेकर सिक्किम और कर्नाटक से लेकर गोवा तक देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है.