प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर हैं। यूएई पहुंचे पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया। पीएम के आने की खुशी में दुबई के बुर्ज खलीफा को भारतीय राष्ट्र ध्वज के रंगों से रोशन किया गया।
बुर्ज खलीफा पर पीएम मोदी की धाक
बुर्ज खलीफा पर लाइट-एंड-साउंड शो में पीएम मोदी के आगमन के लिए मंच तैयार करते हुए गगनचुंबी इमारत ने उनकी तस्वीर भी प्रदर्शित की। इसके बाद एक संदेश दिखाया गया, जिसमें लिखा था, “आपका स्वागत है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।”
यूएई में पीएम मोदी के स्वागत के लिए दुबई का बुर्ज खलीफा भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा दिखा। इमारत पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बाद पीएम मोदी की तस्वीर भी प्रदर्शित की गई। भारतीय पीएम के स्वागत में लाइट से ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत है(वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी) लिखा गया।
बुर्ज खलीफा में इससे पहले 2018 में पीएम मोदी के दौरे के दौरान भी भारतीय तिरंगे को प्रदर्शित किया गया था। पिछले साल भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी पर भी बुर्ज खलीफा की रौशनी में भारतीय तिरंगे को लहराया गया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के यूएई आगमन पर हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की।