पटना के होटल पनाश में फिर बाबा बागेश्वर का दरबार लगा. धीरेंद्र शास्त्री ने देर रात होटल के बाहर दरबार लगाया. इस बीच आयोजनकर्ता और होटल प्रशासन में विवाद हो गया. जिसके बाद बाबा के लिए होटल मौर्या में कमरे ढूंढे गए, लेकिन कोई कमरा नहीं मिला. मजबूरन पंडित धीरेंद्र शास्त्री को होटल पनाश में रुकना पड़ा. आपको बता दें बाबा ने रात 2 बजे के बाद VVIP दरबार लगाया. दरबार में कई विधायक और सेलिब्रिटी शामिल हुए. इसके साथ ही राजधानी के कई रसूखदार भी दरबार में पहुंचे.
नौबतपुर में आज हनुमंत कथा का चौथा दिन
वहीं, आपको बता दें कि आज बाबा के दरबार का चौथा दिन है. आज पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली गांव में धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा का पाठ करेंगे. कल तीसरे दिन बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार लगा था, जिसमें लोगों की पर्चियां निकाली गई थी और उनकी समस्या के समाधान बताएं गए थे. आपको बता दें कि माना जा रहा है कि कल के दरबार में पांच लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे. वहीं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज भी लाखों की संख्या में लोग दरबार में पहुंचेंगे. बाबा के दर्शन के लिए उत्साहित भक्त है. थोड़ी देर में धीरेंद्र शास्त्री पटना से रवाना होंगे.
महावीर मंदिर जा सकते हैं बाबा बागेश्वर
वहीं, माना जा रहा है कि आज बाबा बागेश्वर पटना के महावीर मंदिर जा सकते हैं और वहां पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इस बात की जानकारी महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने दी है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के आयोजकों ने आज उनके मंदिर आने की जानकारी दी थी. हालांकि यह जानकारी अभी नहीं है कि किस समय वे आएंगे.
तेजस्वी यादव ने ठुकराया निमंत्रण
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि जहां जनता का काम होता है, वहीं हम सब जाते हैं. हम लोगों के पास बहुत निमंत्रण आते हैं. हम सब विकास के कार्य में लगे रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार बिहार की तरक्की में लगे हैं