सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।
इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।
38 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी बोर्ड परीक्षा
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू थी, 10वीं क्लास की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुईं जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 05 अप्रैल तक चली थीं. इस साल लगभग 38 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्ष दी थी. इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं.
CBSE 10th, 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पर, ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे.
शुक्रवार का दिन। समय सुबह के करीब 10 बजकर 40 मिनट। अचानक से टीवी पर टिकर ब्रेकिंग चलती है। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (CBSE) के 12वीं का रिजल्ट घोषित। पहले तो भरोसा ही नहीं हुआ। क्योंकि न तो रिजल्ट आने का कोई शोर था और न ही कोई अनुमान। ये सरप्राइज जैसा था। बॉस मीटिंग में बैठे थे रिजल्ट आते ही वो भी भागे। दरअसल, किसी को ये अनुमान नहीं था कि आज रिजल्ट आ रहा है। रिजल्ट आते ही हमारे ऑफिस में भी अफरातफरी मच गई। जिसके भी बच्चे 12वीं की परीक्षा में शामिल थे उनके चेहरे पर तनाव का भाव साफ दिख रहा था।
पर कुछ देर में चेहरा खिल भी गया
लेकिन जैसे-जैसे बच्चों के पास होने की खबर आने लगी सबके चेहरे खिलते दिखे। दरअसल, किसी को ये अंदाजा नहीं था कि सीबीएसई बिना पहले कोई घोषणा किए ही रिजल्ट जारी कर देगा। जाहिर है जब कोई चीज अचानक आती है तो तनाव होना वाजिब है। हाल के वर्षों में बच्चों के रिजल्ट पर माता-पिता का तनाव कोई नहीं बात नहीं है लेकिन सीबीएसई के सरप्राइज ने इसे थोड़ा और बढ़ा दिया।
कुछ के चेहरे पर था सुकून
हालांकि, हमारे ऑफिस में ही दो ऐसे पिता भी थे जिनको अपने बच्चों के रिजल्ट से कोई तनाव नहीं था। यही नहीं, एक लड़की के पिता तो यहां भी कहते दिखे कि 99% जरूरी नहीं बस पास होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद से बेहतर रिजल्ट आया है। मेरे लिए खुशी की बात ये है कि मेरी बेटी पास हो गई। हकीकत भी यही है कि 99 फीसदी के पीछे भागने से ज्यादा अच्छा है कि आप अपनी सफलता का जश्न मनाएं।
शुक्रवार ने सरप्राइज कर दिया
ये शुक्रवार भी आम दिनों की तरह ही था लेकिन सीबीएसई ने सरप्राइज कर दिया। अचानक आए रिजल्ट ने सबको सरप्राइज कर दिया। लेकिन जीवन में सरप्राइज तो आपके हर मोड़ पर मिलता है। वैसे भी आपको हर रोज चौंकने के लिए तैयार तो रहना ही चाहिए। जीवन के हर मोड़ पर नई चीजों से सामना आपको अचानक ही होता है। तो क्या ही हो गया तो आज अचानक 12वीं का रिजल्ट आ गया तो। थोड़े चौंके जरूर लेकिन फिर चीजें सामान्य हो गईं।