बिहार में कभी सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले JDU के नेता आरसीपी सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने BJP मुख्यालय में उन्हें सदस्यता दिलाई. पिछले साल RCP सिंह ने JDU से इस्तीफा दिया था. RCP सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. JDU से बागी होने के बाद से ही RCP सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन पर लगातार हमलावर हो रहे थे. हालांकि JDU से इस्तीफे के बाद आरसीपी सिंह ने किसी भी पार्टी को ज्वाइंन नहीं किया था. लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी ज्वाइंन कर सकते हैं. आरसीपी सिंह के बीजेपी में आने को नीतीश कुमार के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.
नीतीश के PM का मतलब ‘पलटीमार’
इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीएम नीतीश ने BJP को धोखा दिया है. BJP ने बिहार में सुशासन लाने की कोशिश की. वहीं, RCP सिंह ने भी सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश PM थे, PM हैं, PM रहेंगे. नीतीश के PM का मतलब ‘पलटीमार’. RCP सिंह ने कहा कि नीतीश बोलते हैं देश में कोई काम नहीं हो रहा है. देश 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था कैसे बना नीतीश जी. बिहार में 2005 से ज्यादा खराब स्थिति अभी है. साथ ही उन्होंने पूछा कि बिहार के बेरोजगारों को नौकरी कब देंगे नीतीश जी. BJP में शामिल होना गर्व का क्षण बताया.
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को सी शब्द से प्रेम है। आजकल वे कुर्सी के चक्कर में लगे हैं। उन्हें बिहार को आगे नहीं ले जाना है। आज बिहार में सब तार-तार है। 2005 में राज्य में बड़ी मुश्किल से कानून का राज्य स्थापित किया गया था। अब 2005 से बुरी स्थिति है। नीतीश कुमार ने जिस आरजेडी के भ्रष्टाचार का विरोध किया था, आज उसी की गोद में जा बैठे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश बाबू पीएम हैं और पीएम रहेंगे। पीएम माने पलटीमार। आपने कई बार देश के साथ विश्वासघात किया। इससे देश का विकास नहीं होता है। बिहार में जदयू को मैंने गांव-गांव पहुंचाया। बिहार में नीतीश कुमार का कुछ नहीं बचेगा। वे रहेंगे और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे और भूजा पार्टी रहेगी।
सिंह ने अपने भाजपा में शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि भगवान मुझे ताकत दे कि इस देश की और प्रदेश की सेवा कर सकूं। ये मेरे लिए गौरव का क्षण है कि आज मैं भाजपा में शामिल हुआ।
कौन हैं RCP सिंह ?
- नालंदा के रहने वाले हैं RCP सिंह.
- कुर्मी जाति से आते हैं RCP सिंह.
- राजनीति में आने से पहले रह चुके हैं IAS अधिकारी.
- यूपी कैडर के रह चुके हैं पूर्व IAS अधिकारी.
- जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं RCP सिंह.
- केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं RCP सिंह.
RCP सिंह से बीजेपी को फायदा
- टीम मोदी का हिस्सा रह चुके हैं RCP सिंह
- मोदी मंत्रिमंडल में करीब एक साल काम किया
- BJP में स्वीकार्यता हासिल करने में दिक्कत नहीं होगी
- JDU में नीतीश के दाएं हाथ माने जाते थे RCP सिंह
- नीतीश की सियासी कमजोरियों से वाकिफ हैं
- आम चुनाव से पहले बीजेपी को फायदा मिलेगा
क्यों हुए थे नराज
कभी नीतीश कुमार के बाद जेडीयू में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले आरसीपी सिंह राज्यसभा न भेजने के बाद नराज हो गए थे. मोदी कैबिनेट में रहने के दौरान उनके और नीतीश कुमार के रिश्तों में दरार आने लगी थी. जिसके बाद तीसरी बार उन्हें जेडीयू से राज्यसभा पहुंचने का मौका नहीं मिला था और वो मोदी कैबिनेट से बाहर हो गए थे.
लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप
साथ ही आपको बता दें कि आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के जरिये अकूत संपत्ति बनाने के आरोप लगे थे, जिसके बाद जेडीयू ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया था.
एक और बड़ा झटका
वहीं, आज JDU और नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. आज ही जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता बीजेपी में शामिल होंगी. पटना पार्टी कार्यालय में 3 बजे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी उनको सदस्यता दिलवाएंगे.