रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे वहां मौजूद रहे। राजनाथ सिंह राजौरी के लिए रवाना होंगे, जहां कल आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 5 जवानों की जान चली गई थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए वह नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। जम्मू में होने वाली बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री आईबी और एलओसी के अलावा राजोरी-पुंछ में हुए हमलों के बारे में विस्तार से जानेंगे। उन्हें कश्मीर समेत जम्मू संभाग में चल रहे सैन्य ऑपरेशनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। एक पखवाड़े के भीतर राजोरी और पुंछ में दस जवान शहीद हो चुके हैं।
इस इलाके में लगातार आतंकियों के मौजूद होने की सूचना है। जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के बीच और राजोरी में चल रहे ऑपरेशन के दौरान रक्षामंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है। उधर राजोरी के केसरी हिल इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि अन्य के जख्मी होने की सूचना है।
आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। मौके पर उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे हुए है। वह पूरे ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56, चार मैगजीन, एके 56 के राउंड, एक पिस्टल, तीन ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।
उसकी पहचान की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में राजोरी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजे गए।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर होने के साथ, अन्य के घायल होने की खबर आ रही है. राजौरी जिले में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों का पता लगाए जाने के बाद शनिवार तड़के फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. सेना के उत्तरी कमान के एक बयान के अनुसार, पिछले महीने जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने में शामिल आतंकवादियों के एक समूह को खत्म करने के लिए सैन्य कर्मी लगातार खुफिया-आधारित अभियान चला रहे हैं.
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “राजौरी सेक्टर के कांडी वन में जारी अभियान के दौरान शुक्रवार देर रात एक बजकर 15 मिनट पर आतंकवादियों का पता चला और इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई.”
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के घने जंगलों वाले कांडी इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक मेजर घायल हो गया, जहां आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान जारी था.
पुलवामा-शोपियां में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों के सहयोगी तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दक्षिण कश्मीर के शोपियां के नागिशेरन में एक नाका पर जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने मोहम्मद असगर डार नामक एक व्यक्ति को रोका, तो उसने संदिग्ध रूप से बचने की कोशिश की. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस पर असगर को गिरफ्तार कर लिया गया.