आज का दिन शेयर बाजार के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। सेंसेक्स 694 अंकों की गिरावट के साथ 61,054 पर तथा निफ्टी 200 अंकों के नुकसान के साथ 18,985 पर कारोबार बंद किया है। आज निवेशकों के लाखों रुपये डूब गए हैं। बता दें कि आज हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत खराब हुई। सेंसेक्स और निफ्टी आज खुलते ही धड़ाम हो गए। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और एचडीएफसी के दोनों शेयरों में गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 586.15 अंकों की गिरावट के साथ 61,163.10 अंक पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 150.9 अंक गिरकर 18,104.90 पर आ गया। बाजार की कमजोरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में HDFC, HDFC Bank के शेयर 4-4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं, जबकि ICICI Bank का शेयर सवा फीसदी ऊपर है।
हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत खराब रही है। सेंसेक्स और निफ्टी आज खुलते ही धड़ाम हो गए। सेंसेक्स में बाजार खुलते ही 400 अंकों की गिरावट आ गई। फिलहाल सेंसेक्स 318.26 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। बाजार की कमजोरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में HDFC, HDFC Bank के शेयर 4-4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं, जबकि ICICI Bank का शेयर सवा फीसदी ऊपर है।
इससे पहले घरेलू मार्केट गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 555 अंक चढ़कर 61,749 पर और निफ्टी 165 अंक उछलकर 18,255 पर बंद हुआ था।