दिल्ली शराब कांड में आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के मंत्रियों की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा और कैलाश गहलोत का नाम लिया है. ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में कहा है कि आबकारी नीति बनाने के दौरान ग्रुप ऑफ मिनिस्टर के समूह में ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल थे.
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की बढ़ी मुश्किलें
कैलाश गहलोत नई आबकारी नीति पर विचार करने के लिए गठित मंत्रियों के समूह का हिस्सा थे. गहलोत जीओएम का हिस्सा थे, जिसने कैबिनेट नोट और नई नीति पर पब्लिक कमेंट पर विचार किया था. विजय नायर कैलाश गहलोत के आधिकारिक आवास पर रहते थे. News18 ने उस चार्जशीट को एक्सेस किया है जिसमें कहा गया है कि तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक में राघव चड्ढा, पंजाब सरकार के एसीएस वित्त, आबकारी आयुक्त वरुण रूजम, एफसीटी, पंजाब आबकारी के अधिकारी और विजय नायर भी मौजूद थे.
विजय नायर को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दी थी छूट
ED ने अपनी चार्जशीट में कहा कि विजय नायर को आबकारी नीति बनाने, उसको लागू करने और अवैध गतिविधियों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का समर्थन और छूट प्राप्त थी. ED ने चार्जशीट में कहा कि अरुण पिल्लई के सहयोगी अभिषेक बोइनपल्ली बुचिबाबू थे. ED ने चार्जशीट में कहा कि विजय नायर ने समीर महेंद्रू से कहा था कि अरुण और इसका सहयोगी ग्रुप दिल्ली शराब नीति में निवेश करने के लिए उत्सुक था. क्योंकि इस समूह के पास बहुत ज्यादा पैसा, राजनैतिक संबंध और अरविंद केजरीवाल से दोस्ती थी.
चड्ढा ने कहा- मैं ऐसी किसी भी बैठक में मौजूद नहीं था

राघव चड्ढा ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि ED की चार्जशीट में मेरा नाम आने वाली खबरें और रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। ED की किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी नहीं बनाया गया है। मेरा नाम किसी बैठक में मौजूद होने को लेकर लिया जा रहा है। मैं ऐसी किसी भी बैठक में मौजूद नहीं था।
16 अप्रैल को CBI ने केजरीवाल से पूछताछ की थी

शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI ने अपने ऑफिस में 16 अप्रैल को करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी। केजरीवाल सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे और रात 8.30 बजे एजेंसी ऑफिस से बाहर आए थे।
बाहर आकर केजरीवाल ने कहा था कि CBI ने जितने सवाल पूछे मैंने सभी के जवाब दिए। हमारे पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है। ये पूरा का पूरा कथित शराब घोटाला झूठ है, फर्जी है और गंदी राजनीति से प्रेरित है।
AAP कट्टर ईमानदार पार्टी है। हम मर-मिट जाएंगे पर कभी अपनी ईमानदारी के साथ समझौता नहीं करेंगे। वे AAP को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता हमारे साथ है। लगभग 56 सवाल उन्होंने पूछे।