छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. नक्सलियों के लगाए आईईडी (IED) विस्फोट की वजह से 10 जवान शहीद शहीद हो गए. वहीं एक ड्राइवर की भी मौत हुई है.
बताया जाता है कि अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. जहां अभियान के बाद वापसी के दौरान माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया. इस हमले में अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई.
गश्त के बाद वापस लौट रहे थे जवान
बता दें कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में ये जवान गश्त के बाद वापस लौट रहे थे। यह जवान गश्त के लिए पैदल गए हुए थे लेकिन लौटते वक्त थकान के कारण एक पिकअप वैन में लिफ्ट लेकर वापस कैंप की ओर आ रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों के द्वारा की गई इस घटना में 10 जवान शहीद हुए और एक ड्राइवर की भी मौत हो गई। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टी की है।