पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर दिल्ली में ‘मन की बात’ राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। कॉन्क्लेव में एक्टर आमिर खान, रवीना टंडन जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, जबकि सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और रवीना टंडन और इंडियन पैरा एथलीट दीपा मलिक भी शामिल हुईं।
इस मौके पर आमिर खान ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मन की बात प्रोग्राम संवाद का बेहतरीन तरीका है। संवाद के जरिए नेतृत्व कैसे किया जाता है, ये मन की बात सुनकर पता चलता है। पीएम मोदी जरूरी मुद्दों पर चर्चा करते हैं, अपने विचार रखते हैं, सुझाव देते हैं। ये उनका तरीका है लोगों की बात सुनने का। मेरे हिसाब से यह बेहद अहम कार्यक्रम है।
देशभर के 100 लोग इस कॉन्क्लेव में शामिल हुए
कॉन्क्लेव में आमिर खान, रवीना टंडन और दीपा मलिक के अलावा पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिकी केज, खिलाड़ी निखत जरीन, कहानीकार नीलेश मिश्रा, बिजनेसमेन संजीव भीखचंदानी, टी वी मोहनदास पई भी मौजूद रहे। इनके अलावा देशभर से करीब 100 ऐसे लोग शामिल हुए, जिनका उल्लेख प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के विभिन्न एपिसोड में किया है।
कॉन्क्लेव में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कॉफी टेबल बुक और प्रसार भारती के पूर्व CEO एसएस वेम्पति की लिखी बुक ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ का भी विमोचन किया। इसमें प्रधानमंत्री की बातचीत के पहलुओं का डाक्यूमेंटेशन किया गया है।
100 करोड़ लोग कम से कम एक बार सुन चुके
PM नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को देश के 100 करोड़ लोग कम से कम एक बार सुन चुके हैं। 23 करोड़ लोग नियमित रूप से ‘मन की बात’ को सुनते हैं। IIM रोहतक ने ‘मन की बात’ को लेकर एक स्टडी की है। यह स्टडी प्रसार भारती ने कराई है। इस स्टडी में सामने आया कि 17.6% लोग मन की बात को रेडियो पर सुनते हैं। 44.7% लोग TV और 37.6% लोग मोबाइल पर सुनते हैं।
कॉन्क्लेव में मौजूद रहे अभिनेता आमिर खान से पत्रकारों ने ‘मन की बात’ को लेकर एक सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मन की बात का भारत के लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है।” आमिर ने ये भी कहा कि ‘मन की बात’ चर्चा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। देश के नेता महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, आगे के विचार रखते हैं और सुझाव देते हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बन गया है। अब हर दिन एक नया स्टार्टअप हो रहा है। पहले भारत आयात करने में दूसरे स्थान पर था, लेकिन अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।”
11 विदेशी भाषाओं में भी होता है ब्रॉडकॉस्ट
CEO द्विवेदी ने बताया कि 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा मन की बात 11 विदेशी भाषाओं में ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों द्वारा किया जा रहा है।
PM का मन की बात 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे ब्रॉडकॉस्ट/ टेलिकॉस्ट किया जाता है। 30 मिनट का कार्यक्रम 30 अप्रैल 2023 को 100 एपिसोड पूरे कर रहा है।