माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) की पुलिस कस्टडी में हत्या का मामला ठंडा नहीं हो रहा. अब इस पर कांग्रेस (Congress Party) नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा है. सोमवार (17 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहिए, क्योंकि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है और वे इस वक्त देश के गृह मंत्री हैं.
इसके साथ ही कन्हैया कुमार ने कानून के राज को स्थापित करने और बंदूक के राज को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने अमित शाह को याद दिलाया कि एक वक्त आप भी तड़ीपार थे लेकिन देश में कानून का राज था तो आप बरी हुए और चुनाव लड़कर देश के गृह मंत्री बन गए. कहा कि सोचिए, अगर उस वक्त भी गन का राज होता तो आज आप कहां होते?
ठोक दो वाली मानसिकता पर किया हमला
अमित शाह के बहाने कन्हैया कुमार ने ‘ठोक दो’ वाली मानसिकता पर हमला करते हुए याद दिलाया है कि अपके भी आलाकमान पर कभी गंभीर आरोप लगे थे. अगर उस वक्त भी ‘ठोक दो’ वाली सरकार होती तो सोचिए कि उनका क्या होता. अगर उन आरोपों से बरी होकर आज देश के गृह मंत्री हैं और यह कानून और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के कारण ही संभव हो पाया. लिहाजा, देश को ‘ठोक दो’ वाली नीति को छोड़कर कानून के मुताबिक अपराधियों के साथ निपटना चाहिए.
अतीक व अशरफ दोनों भाइयों की हुई थी हत्या
बता दें कि शनिवार (15 अप्रैल) रात लगभग 11 बजे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के अस्पताल परिसर में ही मेडिकल के लिए ले जाते वक्त तीन बदमाशों ने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में हत्या कर दी थी. मीडिया से मुखातिब अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ पर तीन शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. दोनों भाइयों ने घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.