बिहार में पिछले साल छपरा में जहरीली शराब पीने की वजह से 75 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में खूब राजनीति हुई थी। अब पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से 32 से अधिक लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। इस घटना के बाद नीतीश कुमार की सरकार में सहयोगी कांग्रेस ने बिहार में शराबबंदी को फेल बताते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। ऐसी ही मांग बीजेपी की ओर से भी की जा चुकी है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मोतिहारी जहरीली शराब कांड के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। इससे पहले विजय सिन्हा ने रविवार को मोतिहारी में जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पिछली पर सीएम नीतीश कुमार ने जहरीली शराब के कारण हुई मौत के मुआवजे के विषय पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक बैठक नहीं हुई है।
उधर मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। नीतीश ने कहा कि हम जहरीली शराब से मरे लोगों के परिवारों को मुआवजा देंगे। CM रिलीफ फंड से परिवारों को मदद दी जाएगी।
पूर्वी चंपारण जिले के पांच थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई। सभी मौतें पिछले 3 दिनों में हुई है। इसमें तुरकौलिया और रघुनाथपुर में 13, हरसिद्धि में 9, पहाड़पुर में 5 और सुगौली में 5 लोगों की मौत हुई है।
इस मामले में SP कांतेश कुमार मिश्रा ने 5 थाने के SHO, एक SI, एक ASI और 9 चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है।
मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह का गलत काम नहीं करना चाहिए। इसे लेकर सभी को समझाया जाता है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे। अब तक तीन शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
इनमें मोतिहारी सदर अस्पताल में एक और मुजफ्फरपुर के SKMCH में दो शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। जबकि, ज्यादातर शवों का उनके परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। हालांकि SP ने मरने वालों में 22 की पुष्टि की है। इसमें 6 लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
इन पर हुई कार्रवाई
SP कांतेश कुमार मिश्रा ने 5 थाना के SHO को सस्पेंड किया है। इनमें रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे और सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा शामिल हैं।
वहीं SI उमेश पाठक, ASI शिवाजी सिंह, चौकीदार नागेन्द्र राय, चौकीदार सुकदेव राउत, चौकीदार विनोद दास, चौकीदार अशोक कुमार पासवान, चौकीदार वंशी यादव, चौकीदार इंदल राय, चौकीदार अरविंद कुमार, चौकीदार अजय कुमार यादव, चौकीदार सुरेश कुमार यादव को भी निलंबित किया गया है।
SDPO और सर्किल इंस्पेक्टर पर हो सकती है कार्रवाई
SDPO और सर्किल इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जहरीली शराब मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने बताया कि मोतिहारी जहरीली शराब कांड की जांच CID के तहत आने वाली मद्य निषेध इकाई करेगी। इस मामले में अब तक 400 जगहों पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही 70 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक 5 FIR दर्ज
6 मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है। विसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होगा। डॉक्टर की ओर से प्रथम दृष्टया जहरीली तरल (शराब) के सेवन की संभावना व्यक्त की गई है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 5 FIR दर्ज की गई है। इसमें तुरकौलिया थाना में 2, हरसिद्धि में 1, सुगौली थाने में 1 और पहाड़पुर थाना में एक FIR दर्ज हुई है।
36 घंटे के दौरान 76 शराब तस्कर गिरफ्तार