कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी 16 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में एक रैली करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल की यह रैली उसी जगह पर है, जहां उन्होंने 2019 में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है। इस मामले में सूरत की एक कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उसकी सांसदी रद्द कर दी गई।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी रविवार सुबह बेंगलुरु पहुंचेंगे, यहां से वे कोलार जाएंगे। कोलार में कांग्रेस नेता पार्टी की ओर से आयोजित जय भारत रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को वे हाल ही में बने ‘इंदिरा गांधी भवन’ का उद्घाटन करेंगे। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है, इससे पहले राहुल की रैली काफी अहम मानी जा रही है।
पहले ये रैली 5 अप्रैल को होनी थी
पार्टी नेताओं का कहना है कि पहले राहुल गांधी की ये रैली 5 अप्रैल को होनी थी, जिसे बाद में 9 अप्रैल और फिर 16 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी और उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया की वजह से रैली स्थगित करनी पड़ी।
बता दें कि सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को राहुल को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि 27 मिनट बाद ही उन्हें जमानत मिल गई। उन्होंने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। इसके बाद गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था।
23 मार्च: राहुल की संसद सदस्यता रद्द
राहुल 24 मार्च की सुबह लोकसभा पहुंचे थे, यहां उन्होंने अडाणी मुद्दे पर बात की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता 24 मार्च दोपहर करीब 2.30 बजे रद्द कर दी गई। वह केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी। लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के एक फैसले में कहा था कि अगर कोई भी सांसद या विधायक निचली अदालत में दोषी पाया गया तो वह संसद या विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य होगा। इसी नियम के तहत राहुल की संसद सदस्यता रद्द हुई है।