अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में यूपी सरकार ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजय प्रसाद और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई बैठक के बाद यह रिपोर्ट भेजी गई है। इस रिपोर्ट में क्या लिखा गया है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
हत्या की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक पैनल
पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की है। राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए प्रयागराज जा रहे हैं।
अतीक अहमद मर्डर केस में एफआईआर दर्ज, जानिए क्या बोले आरोपी
प्रयागराज में हुए अतीक और अशरफ हत्याकांड में पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी लवलेश, अरुण और सनी सिंह का कहना है कि पुलिस ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया था, इसलिए वे भाग पाने में सफल नहीं हो पाए। वे यूपी में अपना नाम करना चाहते थे, इसलिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
सभी पोस्ट और माध्यमों पर हमारी पैनी नजर, कोई भ्रामक पोस्ट ना डालें- कानपुर पुलिस
कानपुर पुलिस की अपील- सभी से अपील है की किसी भी ग्रुप में अथवा किसी भी सामाजिक माध्यम में किसी भी प्रकार की कोई भ्रामक खबर संवेदनशील पोस्ट ना डालें और ना ही ऐसा करने वाले का साथ दें या उसे फारवार्ड करें, अन्यथा आप इसके लिए स्वयं ही ज़िम्मेदार होंगे. अफवाह फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही. सभी पोस्ट और माध्यमों पर हमारी पैनी नजर रखी जा रही है.
मीडियाकर्मी बनकर आए थे हत्यारे
अतीक अहमद और अशरफ मी़डिया को बयान दे रहे थे जब सामने से उनके सिर में गोली मारी गई. हत्यारे मीडियाकर्मियों के साथ ही खड़े थे और पत्रकार बनकर आए थे. एक हत्यारा पकड़ा गया है.
अतीक अहमद को गोली मारने वाले हमलावरों के नाम
तीन हमलावरों के नाम- लवलेश तिवारी, सुन्नी और अरुण मौर्य. इन तीनों ने गोली चलाई हैं. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है.
हमीरपुर के शूटर सनी सिंह पर दर्ज हैं 18 मुकदमे, जिले में अलर्ट
अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोपी का नाम जिले से जुड़ने के बाद अलर्ट। शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस तैनात, पुलिस के आलाधिकारियों ने जिले के विभिन्न इलाकों का किया भ्रमण, हत्यारोपी सनी सिंह हमीरपुर के कुरारा कस्बे का रहने वाला है। सनी सिंह उर्फ पुराने पुत्र जगत सिंह निवासी रामलीला मैदान कुरारा है जो हिस्ट्रीशीटर है। इस पर 18 मुकदमे बताए जा रहे हैं।
पुलिसवाले की हत्या के बाद से फरार चल रहा था शूटर अरुण
माफिया अतीक अशरफ की हत्याकांड में कासगंज का शामिल था हत्यारा अरुण उर्फ कालिया। सोरों थाना क्षेत्र के गांव बघेला पुख्ता का रहने वाला है आरोपी अरुण। पिता का नाम हीरालाल बताया जा रहा है। छह साल से बाहर रह रहा था अरुण। वह जीआरपी थाने के पुलिस कर्मी की हत्या के बाद फरार हुआ था। 15 साल पहले अरुण के माता पिता की मौत हो चुकी है।
बचपन में ही घर से भाग गया था सनी…भाई पिंटू ने बताई शूटर की हकीकत
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारने वाला शूटर सनी सिंह हमीरपुर का रहने वाला है। उसके भाई पिंटू सिंह ने बताया कि वह कोई काम नहीं करता था। उसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज हैं। हम लोग 3 भाई थे जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। यह ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था। हम उससे अलग रहते हैं और वह बचपन में ही घर से भाग गया था।
3 घंटे बाद सीएम आवास में चली बैठक हुई खत्म
लखनऊ में सीएम आवास पर चल रही हाई लेवल बैठक 3 बजे रात में खत्म हुई। ये बैठक करीब 3 घंटे तक चली। सीएम ऑफिस ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।