दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में आज सीबीआई दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. उन्हें सीबीआई ने आज यानी 16 अप्रैल को मुख्यालय बुलाया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केजरीवाल के सीबीआई मुख्यालय पहुंचने से पहले सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
CM अरविंद केजरीवाल से पूछताछ को लेकर CBI मुख्यालय के आसपास दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी गई है. इस इलाके में प्रोटेस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ‘आप’ मुख्यालय से सीबीआई मुख्यालय के रास्ते पर कई जगह बेरिकेडिंग होगी. सीबीआई मुख्यालय के आसपास सभी जगह बेरिकेडिंग रहेगी. दिल्ली पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों के जवान बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे.
इधर, अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा का 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया है. सीएम केजरीवाल को सीबीआई द्वारा भेजे गए समन के बाद यह विशेष सत्र बुलाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि उसे कुचलने के प्रयास किए जा रहे हैं.
CBI हेडक्वार्टर में पूछताछ में जाने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में चौतरफा विकास होने लगा जिसे देश के लोगों ने 75 सालों में नहीं देखा था. दिल्ली को देखकर लोगों का लगा कि भारत का विकास हो सकता है. कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि भारत की तरक्की हो. उन्हीं राष्ट्र विरोधी ताकतों से कहूंगा की अब भारत नहीं रुकेगा. तुम्हारी इन गीदड़-भभकी से भारत नहीं रुकेगा.’
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि, ‘मैं अपने भारत मां से बहुत प्यार कर सकता है. मैं अपने मुल्क के लिए जान भी दे सकता हूं. मैं 10 साल पहले राजनीति में आया. पहले सोचता था कि मेरा मुल्क इतना पिछड़ा हुआ क्यों है. लोग अनपढ़ और गरीब क्यों है. अब पता चला है. ऐसा इसीलिए क्योंकि हमारे देश के नेताओं को किसी की परवाह की नहीं है. उन्हें सिर्फ गंदी राजनीति ही करनी है.’
बैकग्राउंड
आम आदमी पार्टी के मुखिया और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई मुख्यालय जाएंगे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शराब घोटाला मामले में समन जारी कर सीएम केजरीवाल को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस दौरान दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के 1000 से ज्यादा जवान सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी तरह की सिच्युएशन से निपटा जा सके.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार में पार्टी से सभी वरिष्ठ मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी दिल्ली सीएम के साथ रहेंगे और सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे. ठीक ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सीबीआई हेडक्वार्टर जाते वक्त दिखा था, जहां घंटो की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. उस दिन के बाद से मनीष सिसोदिया जेल में ही हैं. कोर्ट से उन्हें बेल नहीं मिल पाई है.
दिल्ली सीएम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि शराब घोटाला कुछ है ही नहीं. केंद्रीय जांच एजेंसी लोगों को कस्टडी में टॉर्चर करके और कोर्ट में झूठे सबूत पेश करके अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को फंसा रही है. कुछ दिन पहले ED ने कोर्ट में कहा था कि मनीष सिसोदिया ने 10 फोन को नष्ट कर दिया है. अब एजेंसी ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें लिखा है कि 5 फोन ED के पास जब्त हैं. सीएम ने कहा कि अब वे ED के खिलाफ कोर्ट में झूठे सबूत पेश करने के लिए मुकदमा दर्ज कराएंगे.
इस मामले में राजनीति भी हो रही है. बीजेपी-कांग्रेस जमकर आप नेताओं पर हमला बोल रही है. कांग्रेस पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘शुरू से ही आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार मामलों में संलिप्त रहे हैं. इसमें पूरी तरह से मास्टरमाइंड की भूमिका सीएम केजरीवाल निभा रहे थे, इसलिए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.’ वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जी कल आपकी पेशी है, सीबीआई का समन है. आप जाएंगे जो पूछताछ होगी. उन सवालों का जवाब देंगे. लेकिन मेरा एक सुझाव है कि वो जो कई नेताओं की बहुत बड़ी-बड़ी फाइलें थीं जिनके भ्रष्टाचार के कागज लेकर आप घूमते थे. वो फाइलें आपको कल लेकर जाना चाहिए.’