दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर ये पूछताछ हो सकती है। सीबीआई की तरफ से केजरीवाल को समन भेजा गया है। सीबीआई ने 16 अप्रैल को केजरीवाल को पेश होने को कहा है।
बता दें कि नई शराब नीति मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उन्हें सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है.
इससे पहले कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर बुधवार 12 अप्रैल को सुनवाई हुई. ईडी ने अपनी दलील पूरी की. जांच एजेंसी ने सिसोदिया को इस पूरे मामले का अहम साजिशकर्ता बताया. आबकारी नीति बनाने और लागू करने में सिसोदिया की मुख्य भूमिका रही है.