राजधानी पटना में दिन पर दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बिहार के हर जिले में चिलचिलाती गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच गया है. बता दें कि बिहार के 10 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. गया में गर्मी ने 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 15 अप्रैल सुबह से लू चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही जानकारी दी है कि सुबह के समय गर्मी और बढ़ेगी, अगले एक-दो दिनों में पछुआ के प्रभाव में तेजी से इजाफा होगा, जिससे गर्मी और बढ़ेगी. इसे देखते हुए शनिवार को बांका, जमुई के आसपास के इलाकों में लू की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में राज्य के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इन जिलों का पारा 40 के पार
आपको बता दें कि बिहार के 10 जिलों में ज्यादा तर तापमान 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया, जिसमें पटना 41.5, गया 41.3, शेखपुरा 41.4, बांका 41.2, डेहरी 41.2, जमुई 40.8, नवादा 40.6, जीरादेई 40.6, औरंगाबाद 40.7 और खगड़िया 40.6 डिग्री दर्ज किया गया. अन्य जिलों में अधिकतम तापमान भागलपुर 39.2 डिग्री, वैशाली 39.9 डिग्री, नालंदा 39.6 डिग्री, वाल्मीकिनगर 39.4 डिग्री, मोतिहारी 39 डिग्री, सुपौल 38.8 डिग्री, सबौर 39 डिग्री दर्ज किया गया.
पटना ने तोड़ा 41.5 डिग्री के साथ गर्मी का रिकॉर्ड
बीते 24 घंटे की बात करें तो पटना राज्य में सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में गुरुवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. दिनभर पटना सहित पूरे प्रदेश में 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलती रही, जिससे सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक भीषण गर्मी रही. शुष्क हवाओं के चलने से कई स्थानों पर धूल भरी आंधी चली.
गया में गर्मी का टूटा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि गया में भीषण गर्मी पड़ रही है, मौसम विभाग के मुताबिक 1991 के बाद इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है, तापमान 40 के ऊपर है. यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही गुरुवार को चली भीषण गर्मी ने बिहार के लोगों को लू का अहसास कराया है. अगले 5 दिनों के अंदर प्रदेश के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इससे प्रदेश में भीषण लू की स्थिति बनेगी, इस समय पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 1 से 4 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
हीट वेव को लेकर मौसम विज्ञान की चेतावनी
साथ आपको बता दें की लगातार मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 15 अप्रैल से प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही कहा गया है कि प्रदेश में लू का प्रकोप अभी और बढ़ेगा. शनिवार को बांका, जमुई और आसपास के इलाकों में लू की चेतावनी जारी की गई है.
गर्मी का कहर! पटना में स्कूलों को 11:45 तक बंद करने के आदेश जारी
तपती धूप और गर्मी की वजह से बिहार की राजधानी पटना में सभी स्कूल (प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों) को 11:45 तक हर हाल में बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. पटना के जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि पटना में हो रहे अधिक तापमान व गर्मी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. ये आदेश 15 अप्रेल 2023 यानि कल से लागू होगा. पत्र में लिखा गया है, ‘जिले में रह रहे अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः मैं डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जिला दंडाधिकारी, पटना दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत जिले के सभी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में पूर्वाह्न 11.45 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाता हूँ. विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तदनुसार पुनर्निर्धारित करेंगे. उपरोक्त आदेश दिनांक 15.04.2023 से लागू होगा. यह आदेश दिनांक 14.04.2023 को मेरे हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया.’
पटना का पारा 40 के पार
राजधानी पटना में दिन ब दिन गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. पटना समेत प्रदेश में तेज पश्चिमी हवा चल रही है, जिससे पटना समेत प्रदेश के 23 जिलों में अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान शेखपुरा में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि फारबिसगंज, अररिया, किशनगंज, सबौर में अधिकतम तापमान में आंशिक कमी रिकॉर्ड किया गई.