नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार से सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि 80 हजार 402 टीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को पक्की नौकरी देने की गारंटी तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने दी थी। उन वादों का क्या हुआ?
दरअसल बीजेपी कार्यालय में ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें दूसरे दलों से आए नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस दौरान सम्राट चौधरी नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर भी दिखे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जो सरकार स्थापित है वो कब पलटी मारेगी कोई नहीं जानता। उनकी नीतियां भी पलटासन वाली ही है। कल तक टीईटी और एसटीईटी के अभ्यर्थियों की चिंता सरकार करती थी। खुद तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने यह गारंटी दी थी की 80 हजार 402 अभ्यर्थी जिन्होंने टीईटी और एसटीईटी की परीक्षा पास की है उन्हें पक्की नौकरी देंगे। लेकिन कल कैबिनेट बुलाकर सबकी छंटनी कर दी गयी। सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को परीक्षा में पास कर चुके अभ्यर्थियों की कोई चिंता नहीं है। लेकिन सवाल यह उठता है कि पुराने लोग जो बहाल हुए उनकी चिंता कौन करेगा?