कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद के सत्र के आखिरी दिन अडानी के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के साथ तिरंगा मार्च निकालने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, मोदी सरकार लोकतंत्र के बारे में तो बहुत सारी बातें कहती है लेकिन वह लोकतंत्र को कोई महत्व नहीं देती है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हम ये जानना चाहते कि कैसे सिर्फ 2.5 साल में अडानी की संपत्ति ढ़ाई साल में 12 लाख करोड़ कैसे बनी. उन्होंने कहा, 50 लाख करोड़ का बजट महज 12 मिनट में कैसे पास किया गया. हमने उनसे ये सवाल हमेशा पूछे लेकिन जब कभी हम बोलने के लिए उठते थे, नोटिस देते थे, उसकी मांग करते थे, तो वो हमें बोलने की इजाजत नहीं देते थे. मुझे राजनीति में काम करते 50-52 साल हो गए, हमने इससे पहले ऐसा वक्त कभी नहीं देखा है.
उन्होंने कहा- जब भी हम नोटिस देते थे और उस पर चर्चा की मांग करते थे तब वे हमें बोलने नहीं देते थे। ऐसा पहली बार हुआ है, मैंने 52 सालों में ऐसा कभी नहीं देखा। यहां 2 साल से मैं देख रहा हूं कि खुद सत्तारूढ़ पार्टी के लोग विघ्न डालते हैं।
हमारा सामूहिक मुद्दा था कि अडानी को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है? अडानी की संपत्ति केवल 2.5 साल में 12 लाख करोड़ कैसे हुई? उन्होंने सरकार का पैसा और संपत्ति खरीदी है। क्यों मोदी जी एक ही व्यक्ति को इतनी चीजें दे रहे हैं? राहुल गांधी ने भी लोकसभा में यही सवाल पूछा। आप जेपीसी से क्यों डर रहे हैं? खरगे ने कहा कि सारे दस्तावेज जांच करने के लिए विपक्षी दलों को एक मौका मिलता है और पारदर्शिता रहती है। लेकिन सरकार ने इसको नकारा और कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। असल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की गई।
क्यों एक ही पूंजीपति को दिए जा रहे हैं सरकारी लाभ
मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा, सरकार सिर्फ एक ही पूंजीपति को इतने सारी चीजें क्यों दे रही है. आपने उनको एयरपोर्ट दे दिया, सड़क दे दी, पोर्ट दे दिए, रेल दे दी, ये दर्शाता है कि सरकार सिर्फ एक ही व्यक्ति को क्यों अमीर बनाना चाहती है.
कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च
कांग्रेस ने आज बाकी विपक्षी नेताओं के साथ संसद सत्र के आखिरी दिन विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, अडानी महाघोटाले पर मोदी सरकार JPC का गठन नहीं करना चाहती है लेकिन हमने इस मांग को लेकर संसद से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला है. कांग्रेस ने कहा, इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी भी मौजूद रही हैं.